दिल्ली‑नोएडा की हवा में जहर, कई इलाकों में AQI गंभीर...

18 Jan 2026

Photo: PTI

दिल्ली‑एनसीआर में रविवार सुबह से कई इलाकों में कोहरा छाया है. लोगों को कड़ाके की ठंड और कोहरे का सामना करना पड़ा है.

Photo: PTI

रविवार, 18 जनवरी को दिल्ली की हवा काफी दूषित हो गई है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के करीब दर्ज किया गया है.

Photo: PTI

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में AQI 496 दर्ज किया गया है और अशोक विहार में AQI 481 तक पहुंच गया.

Photo: PTI

दिल्ली के कई इलाकों में हवा जहरीली हो चुकी है. चांदनी चौक में भी  AQI 469 दर्ज किया गया.

Photo: AP

नोएडा सेक्टर‑62 में AQI 428, सेक्टर‑1 में 451 और सेक्टर‑116 में एयर क्वालिटी इंडेक्स 439 दर्ज किया गया.

Photo: PTI

बता दें, एयर क्वालिटी इंडेक्स  0–50 अच्छा, 51–100 संतोषजनक, 101–200 मध्यम, 201–300 खराब, 301–400 बहुत खराब और 401–500 गंभीर माना जाता है.

Photo: AP

हालात बिगड़ने के बाद दिल्ली‑एनसीआर में GRAP के तहत कड़े प्रतिबंध दोबारा लागू किए गए हैं.

 Photo: PTI

Read Next