अनंतनाग में जम गए पानी के सोर्स, पेड़ों पर भी बर्फ के झूमर! वीडियो में देखें कश्मीर की ठंड

5 Dec 2025

Credit- ITG

कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर जारी है. तापमान लगातार शून्य से कई डिग्री नीचे बना हुआ है

Credit: ITG

अनंतनाग के पहाड़ी इलाकों में नदियां, झरने और पानी के सोर्स पूरी तरह जम गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों के लिए मुसीबतें भी बढ़ गई हैं.

Credit: ITG

बर्फ की चादर से ढके झरनों और नदियों के खूबसूरत नजारे के पीछे कड़ाके की ठंड की मार छिपी है.

Credit: ITG

कई इलाकों में पानी की पाइपलाइनें जमने से सप्लाई बाधित हो रही है. वहीं, पेड़ों पर भी बर्फ की मोदी चादर देखी जा रही है. 

Credit: ITG

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में शीतलहर और तेज हो सकती है.

Credit: ITG

घाटी में ठंड से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

Credit: ITG