मिस न करें साल का आखिरी कोल्ड सुपरमून, आज आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा 

4 Dec 2025

Getty Image

साल का आखिरी सुपरमून (Super Moon) आज, 4 दिसंबर को दिखाई देगा. जिसे 'कोल्ड सुपरमून' कहा जा रहा है.

Credit: AP

आसमान में चांद का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. चांद नारंगी रंग का, सामान्य से 10% बड़ा और 30% ज्यादा चमकीला दिखाई देगा.

Getty Image

भारत में आज सूर्यास्त के बाद आसमान में बड़ा-बड़ा नारंगी चांद चमकने लगेगा. आप पूरी रात इस सुपरमून को देख सकेंगे. 

Credit- AP

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हर जगह साफ मौसम रहा तो बिना दूरबीन के भी चमकदार चांद साफ दिखाई देगा.

Video- Ashwin Satyadev ITG

सबसे सुंदर नजारा 5 दिसंबर की शाम को होगा, जब सूरज डूबने के 1 घंटे बाद चांद निकलेगा.

Credit- AP

जब चांद धरती के सबसे करीब आता है तो उस दिन पूर्णिमा होती है, जिसे सुपरमून कहते हैं. इस बार चांद धरती से सिर्फ 3,57,000 किमी दूर होगा, इसलिए 10% बड़ा और 30% ज्यादा चमकदार दिखेगा. 

Video- Ashwin Satyadev ITG

बता दें कि 2025 में यह चौथा सुपरमून है, लेकिन नवंबर के बाद दूसरा सबसे बड़ा चांद है.

Getty Image