23 Dec 2025
Credit- ITG
क्रिसमस की तैयारी मुंबई में जोर-शोर से चल रही है.
Credit- ITG
क्रिसमस के मौके पर हर साल बांद्रा इलाके स्थित कार्टर रोड पर यानी समंदर किनारे क्रिसमस फ़ेयर लगाया जाता है.
Credit- ITG
जिसमें मुंबई का सबसे बड़ा क्रिसमस ट्री बना है, जो करीब 60 फीट से ज़्यादा की हाइट का है.
Credit- ITG
बता दें आई लव मुंबई फाउंडेशन द्वारा पिछले पांच साल से कार्टर रोड पर क्रिसमस फेयर लगाया जाता है.
Credit- ITG
जहां लोग अपने परिवार संग एंजॉय करने पहुंचते हैं.
Credit- ITG
इस बार भी लोग बड़ी संख्या में क्रिसमस फेयर में खरीददारी कर रहे हैं.
Credit- ITG