छठ के लिए सज गए दिल्ली के घाट... सूर्य को अर्घ्य देंगी व्रती महिलाएं, देखें रौनक

27 Oct 2025

Photo Credit: ITG

सूर्य देव की आराधना और छठी मईया के व्रत का महापर्व छठ पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है.

Photo Credit: ITG

दिल्ली-एनसीआर के घाटों पर छठ की रौनक देखने को मिल रही है.

Photo Credit: ITG

छठ के तीसरे दिन आज (सोमवार) शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. जिसके लिए हजारों लोग छठ घाटों पर पहुंचेंगे.

Photo Credit: ITG

इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग घाटों पर ही रातभर रुकेंगे और मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को भी अर्घ्य देंगे.

Photo Credit: ITG

छठ पूजा पर दिल्ली के कालिंदी कुंज, आईटीओ घाट पर हजारों श्रद्धालु जुटते हैं.

Video Credit: ITG

यमुना किनारे सजे कालिंदी कुंज घाट पर दीपक, पूजा गीतों की गूंज और सूरज को दिया जाने वाला अर्घ्य इस जगह को खूबसूरत बना देता है.

Video Credit: ITG

आईटीओ का घाट हर साल भव्य सजावट और सुरक्षा इंतजामों के लिए जाना जाता है. शाम को जब सूरज ढलता है और दिए जलते हैं, तो पूरा घाट सुनहरी रोशनी में नहाया दिखाई देता है.

Photo Credit: ITG

वहीं, नोएडा स्टेडियम में छठ पूजा के लिए 165 फीट लंबा अर्टिफिशियल तालाब तैयार किया गया है. 

Photo Credit: ITG

पूजा के लिए वेदी तैयार की जा रही है और रंगोली से सजाया जा रहा है.

Photo Credit: ITG