Weather Update... ऐसा है बद्रीनाथ धाम और आसपास का मौसम
By Aajtak.in
6 May 2023
बद्रीनाथ धाम क्षेत्र में इन दिनों मौसम लगातार करवट बदल रहा है.
2 दिनों की राहत के बाद शनिवार दोपहर फिर से मौसम ने करवट बदली.
बारिश के बाद बर्फबारी होते ही तापमान में गिरावट आ गई.
इसी क्रम में बद्रीनाथ धाम क्षेत्र में भी पारा लुढ़का है.
साथ ही जोशीमठ सहित निचले इलाकों में बारिश हुई है.
बता दें कि
चार धाम यात्रा के मद्देनजर
भारी संख्या में श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम पहुंच रहे हैं.
ये भी देखें
तापमान में गिरावट जारी! यहां जानें किन राज्यों में चलेगी शीतलहर
विंटर वंडरलैंड बना गुलमर्ग, हर तरफ बिछी सफेद चादर, बर्फबारी में झूमे पर्यटक
राजस्थान में ठंड ने दिखाए तेवर, कोहरे की धुंध में गुम जयपुर, देखें वीडियो
Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी... मैदानी इलाकों में कोहरा-शीतलहर, उत्तर भारत में अलर्ट