चंबा: मणिमहेश झील से उठा सैलाब, देखें दिल दहलाने वाले EXCLUSIVE वीडियो

01 Sep 2025

Video: ITG

पहाड़ों पर मॉनसून का सैलाबी सितम थम नहीं रहा है. नदियों में उफान के चलते तमाम इलाके संकट में घिरे हैं.

Video: ITG

चंबा में मणिमहेश यात्रा के दौरान भारी बारिश और बादल फटने से आई आपदा में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है.

Photo: PTI

चंबा के भरमौर क्षेत्र में अभी भी कई दिनों से पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालु फंसे हैं. 

Photo: PTI

भयंकर बारिश के दौरान समंदर तल से लगभग 14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित मणिमहेश झील में उफान के वीडियो सामने आ रहे हैं.

Credit: Video ITG

डल झील से निकला सैलाब घाटियों और रास्तों में तबाही मचाता गया.

Credit: Video ITG

बता दें कि भारी बारिश के कारण 24 अगस्त की सुबह 6 बजे पवित्र झील का पानी बढ़ गया था.

Credit: Video ITG

गौरीकुंड से हड़सर तक कई पुल-पगडंडियां बह गई हैं.

Credit: Video ITG