जब मंच पर रोने लगे बृजभूषण शरण सिंह, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ
By Aajtak.in
29 July 2023
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो एक कार्यक्रम के दौरान मंज पर रोते हुए दिख रहे हैं.
इसमें देख सकते हैं कि उनकी आंखों में आंसू देख उनका पौत्र रूपेंद्र भूषण शरण सिंह पास आता है.
दरअसल, गोंडा के विपिन बिहारी शरण सिंह महाविद्यालय तरबगंज में प्रतिभा सम्मान समारोह का बृजभूषण सिंह द्वारा आयोजन किया गया था.
इसमें अयोध्या के कथावाचक स्वामी दिनेशाचार्य भी मंच पर मौजूद थे.
समारोह में छात्र छात्राओं के लिए कथावाचक ने 'खुश रहो, हर खुशी है तुम्हारे लिए' गीत गाया.
इसको सुनकर संत के बगल में बैठे सांसद बृजभूषण सिंह भावुक होकर रोने लगे.
अपने बाबा को भावुक देखकर उनका पौत्र रूपेंद्र भूषण शरण सिंह आया और पास में बैठ गया.
गीत खत्म होने के बाद सांसद ने कथावाचक के लिए खड़े होकर ताली बजवाई. साथ ही भारत माता की जय, जय श्रीराम का नारा लगाया. देखिए VIDEO
Read Next
ये भी देखें
मुंबई में AQI 385... जानें आपके शहर में क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स?
दिल्ली से आगरा तक कल छाए रहेंगे बादल, तापमान 19 डिग्री, देखें अपने शहर का हाल
नोएडा, दिल्ली सहित उत्तर भारत में तापमान में आई गिरावट, जानें कल का मौसम अपडेट
वंदे भारत चेयर कार और वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में क्या फर्क है? जानें खासियत