विदाई के बाद आधे रास्ते से लौटी दुल्हन, वजह कर देगी हैरान
By Aajtak.in
March 18, 2023
यूपी के बनारस की रहने वाली एक लड़की की शादी राजस्थान के लड़के से हुई.
सात फेरों व अन्य रस्मों के बाद उसकी विदाई हुई.
वो दूल्हे के साथ ससुराल जाने के लिए 7 घंटे का सफर भी तय कर चुकी थी.
तभी उसको पता चला कि अभी 900 KM का सफर बचा है.
इसी बात पर उसका दिमाग घूम गया और गाड़ी रुकने का इंतजार किया.
तभी दूल्हा समेत सभी लोग चाय-नाश्ता करने कार से उतरे तो दुल्हन पुलिस के पास पहुंच गई.
वो रोते हुए शादी तोड़ने की जिद पर अड़ गई.
इसके बाद पुलिस ने उसको वापस मायके भेज दिया और दूल्हा अपने घर चला गया.
ये भी देखें
कल दिल्ली-NCR का आसमान रहेगा साफ, चेक करें अपने शहर का तापमान
उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, कल दक्षिण में बारिश की संभावना
Weather Forecast: ठंडी हवाओं संग गिरा तापमान, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम आज
दिल्ली का AQI 300 पार, हवा बेहद खराब श्रेणी में, चेक करें अपले शहर का प्रदूषण