शादी के चंद घंटे बाद, दुल्हन आशिक के साथ फरार
By Aajtak.in
17 February, 2023
बहाना बनाकर भागी दुल्हन
फिरोजाबाद में एक दुल्हन शादी के चंद घंटों बाद ही अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई.
घटना बमरौली की है जहां बुधवार की शाम बारात आई थी और पूरी रस्मों के साथ शादी हुई थी.
विदाई के बाद रास्ते में नगला भाऊ के पास दुल्हन ने कहा कि उसकी तबियत खराब हो गई है.
दुल्हन कार से निकलकर बाहर खड़ी हो गई, तभी एक युवक बाइक से वहां पहुंचा.
दुल्हन युवक के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई जिसे देखकर दूल्हा हैरान रह गया.
प्रेमी के साथ दुल्हन को भागता देखकर दूल्हा चीखा, और लोग उस बाइक का पीछा करने लगे.
खुद को फंसता हुआ देखकर युवक दुल्हन को बीच रास्ते में छोड़कर मौके से फरार हो गया.
ये भी देखें
दिल्ली-इंदौर सहित इन शहरों में सांस लेना मुश्किल, चेक करें अपने शहर का AQI
कल दिल्ली-NCR का आसमान रहेगा साफ, चेक करें अपने शहर का तापमान
उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, कल दक्षिण में बारिश की संभावना
Weather Forecast: ठंडी हवाओं संग गिरा तापमान, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम आज