शादी के चंद घंटे बाद, दुल्हन आशिक के साथ फरार
By Aajtak.in
17 February, 2023
बहाना बनाकर भागी दुल्हन
फिरोजाबाद में एक दुल्हन शादी के चंद घंटों बाद ही अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई.
घटना बमरौली की है जहां बुधवार की शाम बारात आई थी और पूरी रस्मों के साथ शादी हुई थी.
विदाई के बाद रास्ते में नगला भाऊ के पास दुल्हन ने कहा कि उसकी तबियत खराब हो गई है.
दुल्हन कार से निकलकर बाहर खड़ी हो गई, तभी एक युवक बाइक से वहां पहुंचा.
दुल्हन युवक के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई जिसे देखकर दूल्हा हैरान रह गया.
प्रेमी के साथ दुल्हन को भागता देखकर दूल्हा चीखा, और लोग उस बाइक का पीछा करने लगे.
खुद को फंसता हुआ देखकर युवक दुल्हन को बीच रास्ते में छोड़कर मौके से फरार हो गया.
Read Next
ये भी देखें
पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर के साथ उड़ाई पतंग, देखें वीडियो
श्रीनगर में पारा माइनस में पहुंचा… जानें आपके शहर का मौसम
मुंबई में AQI 385... जानें आपके शहर में क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स?
दिल्ली की हवा बहुत खराब, यहां चेक करें अपने शहर का AQI