युवक से रचाई शादी, फिर प्रेमी के साथ गहने लेकर फरार हो गई दुल्हन
By Aajtak.in
March 28, 2023
मुजफ्फरपुर में एक दुल्हन शादी के बाद गहने लेकर प्रेमी संग फरार हो गई.
ससुरालों वालों की शिकायत पर पुलिस ने दुल्हन के आशिक को गिरफ्तार किया.
मामला गायघाट थाना के बेनीबाद
इलाके का है, शादी के बाद
प्रेमी के साथ फरार हो गई दुल्हन.
लड़की की शादी बीते साल ही बेनीबाद
क्षेत्र के एक गांव में हुई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक दुल्हन का 2016 से
ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुल्हन और उसके आशिक को पकड़ लिया.
वहीं दुल्हन ने पति पर प्रताड़ित
करने का आरोप लगाया है.
दुल्हन ने कहा पति मारपीट करता था इसलिए कॉलेज के दोस्त संग चली गई थी.
Read Next
ये भी देखें
कल दिल्ली से लखनऊ तक तापमान रहेगा 20 डिग्री, यहां चेक करें अन्य शहरों का मौसम
खजूर, केसर और सूखे मेवे...ईरान पर हुआ हमला तो भारत में इन चीजों की होगी किल्लत!
देशभर में क्या है प्रदूषण का हाल? यहां चेक करें दिल्ली-NCR का AQI
नोएडा-पटना का तापमान 18 डिग्री, जानें कल देशभर में कैसा रहेगा मौसम