10 Dec 2025
Report: Vivek Dhall
Photo: Screengrab
पंजाब के लुधियाना की दुल्हन भावनी तलवार वर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे विदाई के बाद थार चलाकर ससुराल पहुंचीं.
Photo: Screengrab
आमतौर पर दुल्हनें भारी लहंगे और गहनों में चलने में भी मुश्किल महसूस करती हैं, लेकिन भावनी ने थार की ड्राइवर सीट संभालकर सभी को चौंका दिया.
Photo: Screengrab
दुल्हन भावनी ने कहा कि थार चलाकर ससुराल जाने का प्लान पहले से ही उनका था, लेकिन शादी में किसी को इसकी भनक नहीं लगने दी.
Photo: Screengrab
जब विदाई के वक्त भावनी सीधे थार की ओर बढ़ीं और ड्राइविंग सीट पर बैठीं, तो सभी हैरान रह गए, लेकिन बाद में सबने उनका साथ दिया.
Photo: Screengrab
भावनी का कहना है कि यह इसलिए किया, क्योंकि मेरी इच्छा थी कि मैं खुद ड्राइव करके जाऊं, इस बारे में किसी को बताया नहीं था.
Photo: Screengrab
'आजतक' से बातचीत में भावनी ने कहा कि थार खुद चलाने का प्लान मेरा था, किसी को नहीं बताया था. अगर बता देती तो शायद कोई नहीं चलाने देता.
Photo: Screengrab
दूल्हे चिराग वर्मा ने भी बताया कि उन्हें भी इस प्लान के बारे में विदाई के वक्त ही पता चला, लेकिन उन्होंने इसे मना नहीं किया.
Photo: Screengrab
चिराग के मुताबिक, रास्ते भर थोड़ा डर भी लगा, लेकिन वे बार-बार राम राम करते रहे और सुरक्षित अपने घर पहुंच गए.
Photo: Screengrab
दोनों ने इस अनोखे अंदाज को सराहा और कहा कि यह विदाई हमेशा यादगार रहेगी. भावनी को लोग थार वाली दुल्हन कहकर सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे हैं.
Photo: Screengrab