10 Dec 2025
Credit- ANI
सर्दी शुरू होते ही पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में सभी जानवरों के लिए विशेष विंटर केयर शुरू कर दी गई है.
Credit- ANI
विदेशी एवं देशी जानवरों के नाइट हाउस में ऑयल हीटर और हीटिंग बल्ब लगाए गए हैं ताकि तापमान नियंत्रित रहे.
Credit- ANI
हर सेल में लकड़ी के प्लेटफॉर्म बिछाए गए हैं, जिससे जानवरों को जमीन की ठंड नहीं लगे.
Credit- ANI
हाथियों की रोज सरसों तेल से मालिश की जा रही है. उनके आहार में गन्ना, सोयाबीन, उबला चावल और मौसमी फल बढ़ाए गए हैं.
Credit- ANI
बंदर, लंगूर, चिंपांजी, हूलॉक गिब्बन, लॉयन-टेल मकाक को कंबल दिए गए हैं.
Credit- ANI
वहीं, अजगर, कोबरा, वाइपर, धामीन आदि के बाड़ों में कंबल बिछाए गए और हीटिंग बल्ब लगाए गए हैं.
Credit- ANI
शाकाहारी जानवरों के लिए पुआल का मोटा बेड और फूस-बांस की चचरी से शीतलहर से सुरक्षा की गई है.
Credit- ANI
मांसाहारी प्रजातियों के भोजन में बढ़ोतरी की गई है.चिंपांजी को च्यवनप्राश, शहद, गुड़ की खीर, आंवला मुरब्बा और भालुओं को शहद, अंडे, गन्ना आदि दिया जा रहा है.
Credit- ANI
सभी संवेदनशील जानवरों को कैल्शियम और मल्टीविटामिन की नियमित डोज दी जा रही है.
Credit- ANI
पक्षियों के बाड़ों को प्लास्टिक शीट और एगरोनेट से ढका गया है. पूरे जू में 24 घंटे जानवरों की निगरानी हो रही है.
Credit- ANI