IPS की नौकरी से इस्तीफे के बाद सिंघम शिवदीप लांडे लड़ेंगे चुनाव, खुद दिया जवाब
बिहार में 'सिंघम' नाम से मशहूर आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे इस्तीफा देने के बाद चर्चा में हैं.
लोग कयास लगा रहे हैं कि शिवदीप लांडे बिहार में किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़कर आगामी चुनाव लड़ेंगे.
शिवदीप लांडे ने IPS की नौकरी से इस्तीफे के बाद भी कहा था कि आगे भी बिहार ही कर्मभूमि होगी.
उनके इस बयान के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया था कि वो किसी पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ेंगे.
अब IPS अधिकारी रहे शिवदीप लांडे ने इस पर अपने पत्ते खोल दिए हैं. उन्होंने बता दिया है कि वो क्या करेंगे.
शिवदीप लांडे ने राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करने को लेकर कहा कि उनकी किसी दल से कोई बातचीत नहीं हुई है.
उन्होंने साफ कर दिया है कि वो किसी भी पार्टी की विचारधारा से नहीं जुड़ रहे हैं. उनके नाम को किसी दल से नहीं जोड़ना चाहिए.
ये भी देखें
नोएडा-दिल्ली सहित इन जगहों पर तापमान में कमी, चेक करें मौसम का हाल
नोएडा से ज्यादा दिल्ली में प्रदूषण, AQI 500 पार, चेक करें अलग-अलग शहरों का हाल
30 दिसंबर तक छाया रहेगा इन राज्यों में घना कोहरा, मौसम विभाग का अलर्ट
कल दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, देखें अलग-अलग शहरों का कैसा रहेगा मौसम