रिटायरमेंट बना यादगार, हेलीकॉप्टर से घर लौटी महिला स्वास्थकर्मी

By Aajtak.in

1 April 2023

राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग की एक महिला कर्मचारी के लिए उसका रिटायरमेंट यादगार बन गया. महिला कर्मी राजकीय सेवा से रिटायरमेंट के बाद ड्यूटी वाले गांव से हेलीकॉप्टर में बैठकर भीलवाड़ा पहुंची. 

महिला जब गांव पहुंची तो हेलीकॉप्टर देखने के लिए बड़ी शंख्या में ग्रामीण श्यामपुरा गांव में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचे थे.

महिला शांता जीनगर मांडलगढ़ क्षेत्र में ब्लॉक चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग में महिला स्वास्थ्य दर्शिका ( Lady Health Visitor) के पद पर थीं.

हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने से पहले एलएचवी शांता के परिजनों और स्टाफ के लोगों ने राजकीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से हैलीपैड तक गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला और विदाई दी.

शांता देवी के परिजनों ने बताया कि जब आसमान में हेलीकॉप्टर उड़ रहा होता था तो शांता देवी की इच्छा भी उसमें बेठकर उड़ान भरने की होती थी. उनकी इसी इच्छा को पूरा किया है.

राजकीय सेवा से रिटायरमेंट के दिन को यादगार बनाने के लिए उदयपुर से 5.50 लाख रुपये में हेलीकॉप्टर मंगवाया गया. शांता देवी के साथ हेलीकॉप्टर में बेटी आशा और पौत्र निखिल और शुभम भी साथ बैठे.

शांता देवी के भतीजे शुभम ने बताया कि मेरी बुआ की हेलीकॉप्टर में बैठने की इच्छा लंबे समय से थी, जिसे हमने उनकी राजकीय सेवा से रिटायरमेंट के दिन पूरा कराया.

Read Next