23 Jan 2026
Credit- ITG
बसंत पंचमी पर स्नान का खास महत्व होता है. ऐसे में स्नान पर्व पर संगम तट पर आस्था का सैलाब उमड़ा दिखाई दिया.
Credit-PTI
घने कोहरे और ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने गजकेसरी योग में आस्था की डुबकी लगाई.
Credit-PTI
मेला प्रशासन ने भी चौथे स्नान पर्व बसंत पंचमी को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं.
Credit-ITG
मेला क्षेत्र में साढ़े तीन किलोमीटर लंबे स्नान घाट तैयार किए गए हैं.
Credit-ITG
बसंत पंचमी के मौके पर एक करोड़ श्रद्धालुओं के आस्था की डुबकी लगाने का अनुमान है.
Credit-ITG
बसंत पंचमी से लेकर 26 जनवरी तक चार दिनों में लगभग साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं के संगम तट पर आने का अनुमान है.
Credit-ITG
स्नान घाटों पर जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फ्लड कंपनी पीएसी और गोताखोर तैनात हैं.
Credit-ITG
माघ मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.
Credit-ITG