अतीक-अशरफ को मारने वाले लवलेश के बारे में बड़ी बातें
अतीक-अशरफ को मारने वाले लवलेश के बारे में बड़ी बातें
By: aajtak.in
यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई.
इस सनसनीखेज वारदात को तीन शूटर्स ने अंजाम दिया. इसमें एक था लवलेश तिवारी.
वो बांदा के क्योतरा इलाके का रहने वाला है. उसकी मां ने बताया कि लवलेश बिना पूजा-पाठ किए खाना भी नहीं खाता था.
चार भाइयों में लवलेश तीसरे नंबर पर है. उसकी मां का कहना है कि वह हमेशा लोगों की मदद करता था.
उन्होंने बताया कि जब खबर सुनी कि उसने अतीक और अशरफ को गोली मारी है तो यकीन नहीं हुआ.
लवलेश के छोटे भाई ने बताया कि वो कब घर आता है, कब जाता है किसी को कुछ पता नहीं होता था.
बताया कि लवलेश ने 5 से 6 साल पहले बजरंग दल छोड़ दिया था.
ये भी देखें
दिल्ली से पटना तक मौसम रहेगा साफ, यहां चेक करें अपने शहर का हाल
ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सिहरन, आने वाले दिनों में और गिरेगा पारा, देखें कल का मौसम
Weather Forecast: मौसम ने ली करवट, ठंडी हवा से गिरा तापमान, देखें आज सुबह का वेदर अपडेट
कल का मौसम: जम्मू में बारिश, दिल्ली-आगरा में रहेगा 29 डिग्री तापमान, देखें अपने शहर का हाल