बोरी में 90 हजार की 'चिल्लर' भरकर शोरूम पहुंचा शख्स, खरीदी स्कूटी
By: Saraswat Kashyap
22 मार्च 2023
असम के डारंग जिले में एक शख्स बोरी में 90 हजार की 'चिल्लर' भरकर शोरूम स्कूटी खरीदने पहुंचा.
मोहम्मद सैदुल हक नाम का शख्स गुवाहाटी में एक छोटी सी दुकान चलाता है. वो पिछले 5-6 से सालों से 5 और 10 रुपये के सिक्के जमा कर रहा था.
कई सालों से पैसों की बचत कर रहे सैदुल हक ने मंगलवार को सिक्कों की गिनती की और स्कूटी खरीदने शोरूम पहुंच गया.
शोरूम के सेल्स एग्जिक्यूटिव्स यह देखकर हैरान रह गए कि सैदुल सिक्कों से भरी बोरी के साथ दोपहिया खरीदने के लिए उनके पास आया.
शोरूम के मालिक मनीष पोद्दार ने कहा, “स्कूटी खरीदने के लिए सैदुल 90,000 रुपये की राशि लेकर आया था.”
मनीष पोद्दार ने बताया कि शोरूम के वर्कर्स को उन सिक्के गिनने में घंटों लग गए. 90 हजार जमा करने के बाद उन्हें स्कूटी दे दी.
मोहम्मद सैदुल हक ने बताया कि उसका स्कूटी खरीदने का सपना था. इसलिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और राशि बचाई.
ये भी देखें
नोएडा-दिल्ली सहित इन जगहों पर तापमान में कमी, चेक करें मौसम का हाल
नोएडा से ज्यादा दिल्ली में प्रदूषण, AQI 500 पार, चेक करें अलग-अलग शहरों का हाल
बांके बिहारी मंदिर जाने वालों के लिए खबर, वृंदावन में 1 जनवरी तक रूट डायवर्ट
कल दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, देखें अलग-अलग शहरों का कैसा रहेगा मौसम