'
मेंटली डिस्टर्ब
और सनकी है लड़की...' अंजू के बारे में पिता ने कही ऐसी बातें
By Aajtak.in
24 July 2023
राजस्थान से पाकिस्तान गई महिला अंजू मीणा की काफी चर्चा हो रही है.
उनके पति अरविंद का कहना है कि वो उसे बताकर नहीं गई है.
उधर, अंजू के पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह का भी बयान सामने आया है.
उसने कहा है कि वीजा खत्म होते ही वो भारत लौट जाएगी.
इन सबके बीच अंजू के पिता गया प्रसाद का बयान भी आया है.
वो बेटी के पाकिस्तान जाने के फैसले को गलत ठहरा रहे हैं.
इसके साथ ही उनका कहना है कि अंजू मेंटली डिस्टर्ब और सनकी है.
कहा कि उससे हमारा कोई वास्ता नहीं है. काफी समय से उससे मिला नहीं हूं.
Read Next
ये भी देखें
LoC पर माइनस 25 डिग्री में कैसे ड्यूटी करते हैं सेना के जवान, देखें ग्राउंड वीडियो
बाप रे! दिल्ली में इतनी ठंड... टूटा 2023 का रिकॉर्ड
देशभर में क्या है प्रदूषण का हाल? यहां चेक करें दिल्ली-NCR का AQI
नोएडा-पटना का तापमान 18 डिग्री, जानें कल देशभर में कैसा रहेगा मौसम