मारा गया वो गैंगस्टर, जिसे यूपी में कहा जाता था छोटा शकील
By Aajtak.in
4 May 2023
यूपी एसटीएफ ने एक कुख्यात गैंगस्टर को मेरठ में एक मुठभेड़ में मार गिराया है. इस अपराधी को पश्चिमी यूपी में छोटा शकील कहा जाता था.
इस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 60 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं.
इसके के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती और उगाही जैसे संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज हैं.
इस कुख्यात गैंगस्टर का नाम अनिल दुजाना है. वो 10 अप्रैल को जमानत पर बाहर आया था.
जेल से रिहा होते ही उसने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकियां दी थीं.
अनिल दुजाना का खौफ कुछ इस कदर था कि उसे अपराध जगत खासकर पश्चिम यूपी में छोटा शकील कहा जाता था.
कहा जाता है कि जिसने भी उसके खिलाफ आवाज उठाई, दुजाना ने उसकी हत्या करवा दी. कोई भी उसके खिलाफ बोलने से भी डरता था.
अनिल दुजाना गैंगस्टर नरेश भाटी का करीबी और शूटर था. नरेश की हत्या सुंदर भाटी ने करवाई थी.
इसके बाद बदला लेने के लिए अनिल ने सुंदर पर हमला किया था. यहीं से दोनों के बीच अदावत का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें कई बार गोलियां चलीं.
ये भी देखें
घने कोहरे में ढ़का उत्तर भारत, तापमान 20 डिग्री, चेक करें अपने शहर का मौसम
मौसम अपडेट: कई राज्यों में बढ़ी सर्दी, कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी
दिल्ली का AQI 300 पार, हवा बेहद खराब श्रेणी में, चेक करें अपले शहर का प्रदूषण
राजधानी समेत कई शहरों में हवा ‘बेहद खराब’, चेक करें आज का AQI