गर्व भी और दर्द भी... कर्नल मनप्रीत को मासूम बेटे ने दी मुखाग्नि, रुला देंगी ये तस्वीरें
By Aajtak.in
16 September 2023
अनंतनाग के कोकेरनाग में पहाड़ी पर घेरे गए आतंकियों से चार दिनों से मुठभेड़ जारी है.
ड्रोन से बम गिराए जा रहे हैं. रॉकेट लॉन्चर से वार करके आतंकियों पर प्रहार किया जा रहा है.
इन्हीं आतंकियों से मुठभेड़ में बुधवार को शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह को अंतिम विदाई दी गई.
कर्नल मनप्रीत सिंह को सात साल के बेटे कबीर ने एक सैनिक की तरह वर्दी पहनकर मुखाग्नि दी.
इस दौरान बेटे और बेटी ने सैल्यूट किया. पत्नी और मां ने हाथ जोड़कर अंतिम प्रणाम किया.
सेना के एक अफसर मनप्रीत के बेटे को गोद में लिए नजर आए.
परिवार और अन्य लोग शहीद कर्नल को अंतिम विदाई दे रहे थे.
कर्नल मनप्रीत की पत्नी, बहन, मां और परिवार के अन्य सदस्य गमगीन थे.
भाई संदीप ने बताया कि मनप्रीत भैया अपने परिवार से बेहद प्यार करते थे.
परिवार मोहाली में रहता है. भाभी जगमीत ग्रेवाल टीचर हैं. उनकी पोस्टिंग मोरनी के सरकारी स्कूल में है.
इसलिए वो बेटे कबीर और बेटी वाणी के साथ अपने माता-पिता के घर में रह रही हैं.
ये भी देखें
श्रीनगर का न्यूनतम तापमान -1 डिग्री, चेक करें अपने शहर का मौसम
राजधानी समेत इन शहरों में प्रदूषण 'खतरनाक' श्रेणी में, देखें आज का AQI
दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर, तापमान भी गिरा, चेक करें आज का मौसम
दिल्ली-गाजियाबाद में AQI 600 पार, जानें देशभर का एयर क्वालिटी इंडेक्स