दुबई में बिजेनस और ब्रिटेन की लड़की से शादी... कौन है अमृतपाल
अमृतपाल सिंह का जन्म जल्लूपुर खेरा गांव में हुआ था. गांव के ही स्कूल से 12 वीं पास किया.
2012 में काम के सिलसिले में दुबई चला गया. वहां वह ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने लगा, उसके ज्यादातर रिश्तेदार दुबई में ही रहते हैं.
इस साल दस फरवरी को अमृतपाल ने NRI किरन दीप कौर से शादी की, वह ब्रिटेन की रहने वालीं हैं. दोनों की शादी गांव में हुई.
सार्वजनिक जीवन में अमृतपाल सिंह का नाम वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख दीप सिंद्दू की मौत के बाद सामने आया.
2001 में दीप सिद्धू ने यह संगठन बनाया था. किसान आंदोलन में यह काफी सक्रिय था. 15 फरवरी 2022 को दीप सिद्दू की सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
25 सितंबर को अमृतपाल सिंह अमृतधारी सिख बना, इसके चार दिन बाद उसे वारिस पंजाब दे का संगठन प्रमुख घोषित किया गया.
भिंडरावाले के गांव मे ही अमृतपाल सिंह ने संगठन की कमान संभाली थी. उसका पहनावा जरनैल सिंह भिंडरावाले की तरह का ही है.
अमृतपाल सिंह ने सोशल मीडिया पर कई बार खालिस्तान के समर्थन में बयानबाजी की है.
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस जुटी है. इसी बीच वारिस पंजाब दे संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह को लेकर तमाम बड़े खुलासे हुए हैं.
Read Next
ये भी देखें
दिल्ली-NCR में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण, AQI 400 के पार, देखें अपने शहर का हाल
उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, तापमान 15 डिग्री, दिल्ली समेत देखें अन्य राज्यों का मौसम
दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, AQI पहुंचा 300 पार, चेक करें अपने शहर का हाल
मुंबई में AQI 385... जानें आपके शहर में क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स?