दुबई में बिजेनस और ब्रिटेन की लड़की से शादी... कौन है अमृतपाल
अमृतपाल सिंह का जन्म जल्लूपुर खेरा गांव में हुआ था. गांव के ही स्कूल से 12 वीं पास किया.
2012 में काम के सिलसिले में दुबई चला गया. वहां वह ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने लगा, उसके ज्यादातर रिश्तेदार दुबई में ही रहते हैं.
इस साल दस फरवरी को अमृतपाल ने NRI किरन दीप कौर से शादी की, वह ब्रिटेन की रहने वालीं हैं. दोनों की शादी गांव में हुई.
सार्वजनिक जीवन में अमृतपाल सिंह का नाम वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख दीप सिंद्दू की मौत के बाद सामने आया.
2001 में दीप सिद्धू ने यह संगठन बनाया था. किसान आंदोलन में यह काफी सक्रिय था. 15 फरवरी 2022 को दीप सिद्दू की सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
25 सितंबर को अमृतपाल सिंह अमृतधारी सिख बना, इसके चार दिन बाद उसे वारिस पंजाब दे का संगठन प्रमुख घोषित किया गया.
भिंडरावाले के गांव मे ही अमृतपाल सिंह ने संगठन की कमान संभाली थी. उसका पहनावा जरनैल सिंह भिंडरावाले की तरह का ही है.
अमृतपाल सिंह ने सोशल मीडिया पर कई बार खालिस्तान के समर्थन में बयानबाजी की है.
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस जुटी है. इसी बीच वारिस पंजाब दे संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह को लेकर तमाम बड़े खुलासे हुए हैं.
ये भी देखें
दिल्ली से श्रीनगर तक, कल कैसा रहेगा मौसम, यहां करें चेक
बांके बिहारी मंदिर जाने वालों के लिए खबर, वृंदावन में 1 जनवरी तक रूट डायवर्ट
धुंध में गुम ताजमहल, दिल्ली में भी स्मॉग की चादर, ड्रोन वीडियो में देखें हाल
तेज ठंड की दस्तक: दिल्ली समेत इन राज्यों में 18 डिग्री तापमान दर्ज, देखें अपने शहर का हाल