WOW... शायद ही देखा हो बंदरों का ऐसा डिसिप्लिन, हैरान कर देगा VIDEO
By Aajtak.in
7 April 2023
महाराष्ट्र के अकोला जिले में हनुमान जयंती के मौके पर बंदरों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई थी.
इसमें बंदरों ने एक कतार में बैठकर खाना खाया.
बंदरों के इस डिसिप्लिन का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि बार्शिटाकाली तहसील के कोथड़ी गांव के मुंगसाजी महाराज मंदिर में बंदरों को खाना खिलाया गया था.
खाना खाते वक्त बंदर कतार में बैठे नजर आए. साथ ही मंदिर के महाराज रामदास शिंदे से इनका लगाव भी दिखाई दिया.
कैमरे में कैद हुए इस नजारे की लोग काफी सराहना कर रहे हैं.
Read Next
ये भी देखें
नोएडा-पटना का तापमान 18 डिग्री, जानें कल देशभर में कैसा रहेगा मौसम
झरने-नदी-तालाब सब जम गए, पहाड़ों पर बर्फ में बदल गया पानी, देखें वीडियो
दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं का असर, पारा लुढ़का, तापमान 13 डिग्री, जानें अपने शहर का मौसम
श्रीनगर का न्यूनतम तापमान माइनस 15 डिग्री, यहां देखें अन्य शहरों का हाल