09 Sep 2025
Photo-PTI
ताज नगरी आगरा में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसकी वजह से सड़कों पर सैलाब है.
Photo-ITG
ताजमहल जाने वाले हाथी घाट रोड पर यमुना नदी का पानी भरने से वाहनों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Photo-ITG
शहर के पोश इलाके के तौर हाथी घाट रोड पर जलभराव डराने वाला है. सड़क पर बीच की तरह लहरें दिखाई दे रही हैं.
Photo-ITG
यमुना में उफान से नदी के किनारे बसे कई कस्बे, कॉलोनियां और गांव जलमग्न हो गए हैं.
Photo-PTI
ताजमहल की दीवारों तक पानी पहुंच गया है. ये पहला मौका है जब 45 साल बाद यमुना ने ताजमहल की दीवारों को छू लिया है.
Photo-ITG
बाढ़ के कारण आगरा के स्कूल बंद है. सड़कों पर सैलाब की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Photo-ITG