गुजरात के कुछ रिहायशी इलाकों में शेरों के आने के कारण लोग दहशत में हैं
By Aajtak.in
17 March 2023
शेरों के झुंड गांवों में घूमते नजर आए, जिन्हें देख लोगों के रोंटगे खड़े हो गए.
जूनागढ़ के तलाला और अमरेली के इलाकों में शेरों के झुंड देखे गए. उनके वीडियो भी वायरल हुए हैं.
गीर सोमनाथ जिले के जूनागढ़ के तलाला स्थित सोसायटी में एक साथ 9 शेर घुस गए थे.
शेरों ने यहां दो गायों का शिकार भी किया. शेरों को देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे.
अमरेली के राजुला के रामपुर गांव में 8 शेर आ धमके थे. भोजन की तलाश में गांव की गलियों में घूमते शेरों को देखकर लोगों की रूह कांप गई थी.
भोजन की तलाश में गिर के जंगलों से निकलकर शेरों के झुंड रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. इसके कारण लोगों में डर बना रहता है.
गिर वन्यजीव अभयारण्य गुजरात में स्थित राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्यप्राणी अभयारण्य है.
Read Next
ये भी देखें
उत्तर भारत में ठंड-शीतलहर, श्रीनगर में माइनस 4 डिग्री पारा, जानें आज का मौसम
Friendship Day Shayari: लोग हर बात का अफसाना बना देते हैं...
BMC चुनाव में BJP बम-बम...मुंबई से नागपुर तक होली जैसा माहौल, देखें जश्न का वीडियो
24 घंटे में सड़क बनाकर NHAI ने रचा इतिहास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज