एक महीने से सड़कों पर लेट कर यात्रा कर रहे बुजुर्ग किसान, कारण कर देगा हैरान
By Aajtak.in
March 25, 2023
बुजुर्ग अपनी परेशानियों को लेकर 100 KM की पैदल यात्रा कर रहे हैं.
इंसाफ के लिए लेट-लेट कर उज्जैन के महाकाल मंदिर जा रहे बुजुर्ग किसान.
मध्य प्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले हैं
बुजुर्ग किसान भेरूलाल गुर्जर.
भेरूलाल गुर्जर ने कहा स्थानीय
प्रशासन ने नहीं दिलाया न्याय.
बुजुर्ग किसान ने कहा घर के सामने ही
बना दी गोबर फेंकने की जगह.
25 फरवरी से पीठ के बल लेटते हुए महाकाल मंदिर के लिए निकले बुजुर्ग.
बेहद गरीब हैं भेरूलाल गुर्जर, झोपड़ी
में परिवार संग करते हैं गुजारा.
एक महीने में केवल 80 किलोमीटर
ही चल पाए हैं भेरूलाल गुर्जर.
ये भी देखें
मौसम अपडेट: उत्तर भारत में बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड, पहाड़ों पर जमकर होगी बर्फबारी
नए साल का स्वागत कर रहा Google, Doodle में दिखी गोल्ड-सिल्वर की झलक
श्रीनगर में बर्फबारी, तापमान -2 डिग्री, देखें अन्य राज्यों का हाल
आगरा-लखनऊ का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, चेक करें कल आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम