बिना जिम जाए महिला ने घटाया 20 Kg वजन,  डाइट के साथ अपनाया था ये रूटीन

29 Aug 2025

Photo:Instagram/@nihiraaggarwal

वजन घटाना एक बहुत बड़ा टास्क बन चुका है और इस बीच एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने सोशल मीडिया पर अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे घर पर उन्होंने एक खास फिटनेस रूटीन फॉलो करके आसानी से अपना 20 किलो वजन घटाया है.

Photo:Instagram/@nihiraaggarwal

निहिरा अग्रवाल नाम की इंस्टाग्राम मॉम इन्फ्लुएंसर ने अपनी वेट लॉस से पहले और बाद की तस्वीरें दिखा सबको चौंका दिया है.खास बात ये है कि उन्होंने बिना जिम गए सिर्फ घर पर ही वर्कआउट करके 8 महीने में अपना वजन घटाया है.

Photo:Instagram/@nihiraaggarwal

निहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पूरे हफ्ते के वर्कआउट रूटीन के बारे में बताया है.निहिरा अपनी डाइट के साथ घर पर ही वर्कआउट करती हैं,वो हर हफ्ते वो 2 बार कार्डियो और 4 बार वेट ट्रेनिंग करती हैं.

Photo:Instagram/@nihiraaggarwal

सोमवार को वो लेग्स एक्सरसाइज करती थी, जिसमें स्क्वैट्स, लंजेस, काफ रेज, वॉल स्क्वैट्स और हिप थ्रस्ट करती थीं. मंगलवार को वो प्लैंक, क्रंच,बाइसिकल क्रंच,वी-अप्स और रशियन ट्विस्ट जैसी एब्स एक्सरसाइज करती थीं.

Photo:Instagram/@nihiraaggarwal

बुधवार को आर्म्स एक्सरसाइज जैसे बाइसेप कर्ल, ओवरहेड ट्राइसेप एक्सटेंशन, हैमर कर्ल और डेडलिफ्ट करती हैं और गुरुवार को पीठ और कंधे के लिए लेटरज रेज, फ्रंट रेज, बेंट ओवर रो, श्रग और शोल्डर प्रेस एक्सरसाइज शामिल है.

Photo:Instagram/@nihiraaggarwal

शनिवार और रविवार को वो हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग करती हैं, इसके अलावा एक दिन वो रिकवरी के लिए कोई वर्कआउट नहीं करती. उनका वर्कआउट  40 मिनट का होता है, जिसमें वो हर एक्सरसाइज का 3 सेट करती हैं.

Photo:Instagram/@nihiraaggarwal

इन्फ्लुएंसर निहिरा ने बताया है कि वो अपने वर्कआउट को रिकॉर्ड करती थीं,जिससे उन्हें अपने पोस्चर सही करने में मदद मिलती थी.

Photo:Instagram/@nihiraaggarwal

अगर आप भी घर पर रहकर ही वजन कम करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने के लिए टारगेट बनाना होगा.आपको कितनी वजन घटाना है, जब आपको ये पता होता है तो आप उसके हिसाब से अपना शेड्यूल बना पाएंगे.

Photo: AI-generated

वर्कआउट के साथ ही वेट लॉस के लिए सही डाइट भी जरूरी है, इसलिए एक्सरसाइज करने के साथ फलों और सब्जियों के साथ साबुत अनाज, प्रोटीन समेत बैलेंस डाइट लेना अहम है.

Photo: AI-generated