15 Sep 2025
Photo: AI-generated
वजन कम करना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन सर्टिफाइड न्यूट्रिशन अमाका ने साबित किया है कि डिसिप्लिन और डेडिकेशन से किया हुआ काम आपको कितनी दूर तक ले जा सकता है.
Photo: AI-generated
अमाका ने महज 4 महीने में 25 किलो वजन कम किया है जो किसी के लिए भी आसान नहीं है. फिट और हेल्दी रहने के लिए उन्होंने 7 नियम बनाए थे, जिसकी मदद से वो वेट लॉस कर पाईं.
Photo:Instagram/@shred_with_amaka
न्यूट्रिशनिस्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर इन 7 नियमों को शेयर किया जिनसे उन्होंने अपनी बॉडी का एक्सट्रा फैट लॉस किया.आइए आपको इन नियमों के बारे में बताते हैं.
Photo:Instagram/@shred_with_amaka
चीनी हमारे शरीर की दुश्मन है और वजन कम करने के दौरान आपको मीठी ड्रिंक्स तो अपनी डाइट से एकदम हटा देनी चाहिए.
Photo: AI-generated
आप जितना ज्यादा प्रोटीन खाते हैं उतनी ही आप चर्बी को जलाते हैं, इसलिए अपनी डाइट में प्रोटीन से भरपूर फूड्स जरूर शामिल करें. अमाका ने बताया कि प्रोटीन फूड्स लेने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है.
Photo: AI-generated
वेट लॉस जर्नी के दौरान पैदल चलना बहुत इफेक्टिव होता है और इसलिए अमाका वीक में 4-5 दिन 10 हजार कदम चलती थीं. वॉक करने से वजन कम होता है और दिल हेल्दी रहता है.
Photo: AI-generated
बॉडी को डिटॉक्स करना भी जरूरी होता है और इसलिए हफ्ते में 1 या 2 दिन सिर्फ अमाका फल खाती थीं. इससे उनको अपने शरीर की चर्बी कम करने में बहुत मदद मिली.
Photo:Instagram/@shred_with_amaka
अपना रूटीन बनाना जरूरी है क्योंकि इससे हम जंक फूड खाने से बचते हैं.रविवार को ही अमाका अपने पूरे हफ्ते के लिए चावल, स्मूदी, फल और सब्जियां वगैरा तैयार रखती थीं.
Photo: AI-generated
वजन कम करने के दौरान आपको हर चीज को ट्रैक करना चाहिए, खाना, पानी, वॉक हर चीज का खास ख्याल रखना जरूरी होती है, जिससे आप तेजी से वेट लॉस कर पाएं.
Photo: AI-generated
अमाका ने बताया कि उन्होंने विश्वास किया है और उनके कोच और दोस्त ने भी उनकी इस वेट लॉस जर्नी में उनकी काफी मदद की.
Photo: AI-generated