सर्दियों में बनाएं मूली-टमाटर की चटपटी चटनी, पडोसी भी खाएंगे मांग मांगकर!

30 Jan 2026

Photo: ITG

सर्दियों के सीजन में खाने-पीने का अपना ही अलग मजा होता है और इस सीजन अगर आप धनिया-पुदीना की चटनी खाकर बोर हो गए हैं. तो आप इस सीजन मूली की लाजवाब चटनी का लु्फ्त उठा सकते हैं. 

Photo: PTI

मूली और टमाटर की चटनी सर्दियों के मौसम में बहुत टेस्टी लगती है और सबसे अच्छी बात यह है कि इस चटनी को बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है. मिनटों में तैयार होने वाली इस चटनी को बनाने में इंग्रेडिएंट्स भी ज्यादा नहीं लगते हैं.

Photo:freepik

मूली-टमाटर की चटनी बनाने के लिए एक छोटे साइज की मूली लेनी है और उसे छील लें. फिर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.मूली के पत्तों को भी बारीक काटकर साइड में रख लें.

Photo:freepik

अब पैन को गर्म करें और उसमे एक चम्मच तेल डालें, फिर उसमें तीन टमाटर को बीच से काटकर पैन में रख दें. टमाटर के साथ 4 से 5 लहसुन की कलियां भी पैन में डाल दें.

Photo: Pixabay

टमाटर और लहसुन की कलियों को भूनने के बाद उसमें 2 से 3 हरी मिर्च को बीच में से कटाकर पैन में डालकर भून लें. जैसे ही टमाटर और लहसुन गोल्डन हो जाए, तो टमाटर के छिलके को अलग निकाल दें.

Photo:freepik

अब इसमें एक मिडियम प्याज बारीक काटकर मिलाकर सबको मिला दें. इसे थोड़ी देर तक भूनने के बाद सबको साइड में ठंडा करने के लिए रख दीजिए.

Photo: Pexels

अब इन सबको मूली और मूली के पत्तों के साथ मिक्सी में डालें. फिर उसमें धनिया पत्तियां, नमक और नींबू का रस मिलाकर सबको अच्छी तरह से मोटा-मोटा पीस लें.

Photo: Pixabay

आप इस चटनी को फ्रिज में कुछ समय के लिए स्टोर करके भी रख सकते हैं और इस चटनी को आप पराठे या फिर बाजरे की रोटियों के साथ खा सकते हैं.

Photo:freepik

Read Next