सर्दियों में ड्राई स्किन से हैं परेशान? अपनाएं ये देसी नुस्खे,चमक उठेगा चेहरा!

19 jAN 2026

Photo: Pixabay

सर्दियों की ठंडी और शीत हवाएं अक्सर आपकी कोमल स्किन की नेचुरल नमी छीन लेती हैं, जिससे स्किन रूखी होकर फटने लगती है. लेकिन घबराएं नहीं, क्योंकि आप घर पर मौजूद कुछ आसान देसी नुस्खों से अपनी त्वचा को मलाई जैसा मुलायम बना सकते हैं.

Photo: Pexels

त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए नारियल तेल सबसे बेहतरीन प्राकृतिक मॉइस्चराइजर माना जाता है. रात को सोने से पहले अपने चेहरे और हाथों-पैरों पर नारियल तेल से हल्के हाथों से मसाज करें, यह त्वचा की गहराई में जाकर उसे पोषण देता है.

Photo: Pixabay

आयुर्वेद में देसी घी को त्वचा के लिए अमृत समान बताया गया है, अगर आपके होंठ या चेहरे की त्वचा अधिक फट रही है, तो थोड़ा सा गुनगुना घी लगाकर मसाज करें. यह न केवल दरारें भरता है बल्कि आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो भी लाता है.

Photo: Pexels

शहद और कच्चे दूध का मिक्चर ड्राई स्किन के लिए एक बेहतरीन क्लींजर और हाइड्रेटर का काम करता है. दो चम्मच दूध में एक चम्मच शहद मिलाएं और इसे रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद धोने पर आपको रेशमी अहसास मिलेगा.

Photo: Pexels

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है और फटने के कारण जलन हो रही है, तो फ्रेश एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. एलोवेरा के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की हीलिंग प्रोसेस को तेज करते हैं और नमी को लंबे समय तक लॉक करके उसे स्वस्थ बनाए रखते हैं.

Photo: Pixabay

दादी-नानी के जमाने का सबसे सफल नुस्खा दूध की फ्रेश मलाई है, मलाई में एक चुटकी हल्दी और बेसन मिलाकर उबटन की तरह इस्तेमाल करें. यह डेड स्किन सेल्स को हटाकर आपकी फटी हुई त्वचा को फिर से नया और मखमली बनाने में मदद करेगा.

Photo: Pexels

सर्दियों में हाथ-पैर की त्वचा को फटने से बचाने के लिए ग्लिसरीन, गुलाब जल और नींबू के रस का मिक्चर बना लें. रात को इसे लगाकर सोएं; ग्लिसरीन नमी खींचता है, गुलाब जल स्किन को टोन करता है और नींबू कालेपन को दूर करने में काम आचे हैं.

Photo: Pexels

त्वचा को बाहर से नमी देने के साथ-साथ अंदर से हाइड्रेटेड रखना भी बहुत जरूरी है. सर्दियों में प्यास कम लगती है, लेकिन दिनभर में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं ताकि शरीर अंदर से रूखा न हो.

 Photo: Unsplash

ठंड में अधिक गर्म पानी से नहाने की आदत आपकी स्किन को और भी ज्यादा ड्राई बना सकती है. इसलिए हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और नहाने के तुरंत बाद जब त्वचा थोड़ी नम हो, तभी लोशन या तेल लगाएं.

Photo: Pexels

Read Next