30 Jan 2026
Photo: ITG
अक्सर घरों में माता-पिता अपने छोटे बच्चों के सामने कपड़े बदल लेते हैं. पैरेंट्स ही नहीं कई बार बुआ-मासी, चाचा-मामा लोग भी बच्चों के सामने कपड़े चेंज कर लेते हैं.
Photo: Pexels
उनको लगता है कि अभी बच्चा छोटा है, उसके सामने कपड़े बदलने में क्या ही परेशानी है. हालांकि कुछ लोग बच्चों के सामने भी ड्रेस चेंज करने से झिझकते हैं. ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि क्या बच्चों के सामने कपड़े बदलने चाहिए या नहीं.
Photo: Pexels
30 साल का अनुभव रखने वालीं पीडियाट्रिशियन और पेरेंटिंग कोच अनुराधा HS ने इस मसले पर सोशल मीडिय पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की थी और पैरेंट्स को सतर्क भी किया था.
Photo: Pexels
डॉ. अनुराधा के मुताबिक, 6 साल से छोटी उम्र के बच्चों की ग्रोथ हो रही होती है और इस वक्त ही वो प्राइवेसी और बॉडी बाउंड्री के बारे में समझ रहे थे, इसलिए इस उम्र में उनके सामने हर एक छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखना अहम हो जाता है.
Photo: Pexels
छोटे बच्चे जो देखते हैं, वो उसके ही सही मान लेते हैं. इसलिए अगर वो आपको कपड़े बदलते देखते हैं तो वो नॉर्मल समझ लेते हैं. उनको लगता है कि उनकी बॉडी की कोई प्राइवेसी नहीं है और वो सबके सामने खुला है.
Photo: Pexels
पैरेंट्स को इस उम्र में ही बच्चों को सिखाना चाहिए कि अच्छा और बुरा छूना क्या होता है, क्योंकि छोटी उम्र में बताई गईं बातें उनके भविष्य को सुरक्षित बनाती है. मेंटल हेल्थ पर भी आगे चलकर इन बातों का असर दिखाई देता है.
Photo: Pexels
चाहे लड़का हो या लड़की... पैरेंट्स को दोनों में से किसी के भी सामने कपड़ें नहीं बदलने चाहिए और न ही नहाना चाहिए. ताकि बच्चों को समझ रहे कि कुछ चीजें हमेशा प्राइवेट होती है. इस तरह बच्चे अपनी बॉडी बॉउंड्री के बारे में सीखते हैं.
Photo: Pexels
पैरेंट्स को बच्चों को सही चीजें सिखानी चाहिए. जैसे अपने कमरे में कपड़े बदलें, बाथरूम में नहाएं. इसके साथ ही सबसे जरूरी उनको बताया जाए कि उनकी बॉडी के कुछ पार्ट प्राइवेट है, जिनको न कोई देख सकता है और न हाथ लगा सकता है.
Photo: Pexels
अस्वीकरण: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी देता है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी एक्सपर्ट या अपने डॉक्टर से सलाह लें.
Photo: Pexels