सिर्फ केमिकल वाला शैम्पू नहीं, हार्ड पानी भी है बालों का दुश्मन! डॉक्टर ने बताया सच

29 July 2025

Photo: Freepik

हेयरफॉल, आज कल एक कॉमन प्रोॉबल्म है, जिससे पुरुष, महिलाएं और यहां तक की बच्चे तक परेशान हैं. 

Photo: Freepik

मौसम सर्दी का हो या गर्मी का सभी बालों के झड़ने की समस्या 12 महीने और हर मौसम देखने को मिलती है.

Photo: Freepik

यूं तो इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन अक्सर हम अपने बड़ों को कहते सुनते हैं कि शहर का पानी बहुत हार्ड है, जिसकी वजह से बाल टूट रहे हैं.

Photo: Freepik

क्या ऐसा होता है? क्या नोएडा...बैंग्लोर या फिर किसी भी अन्य शहर के पानी की वजह से बाल टूटते हैं? डॉक्टर ने इसके बारे में खुलकर औऱ विस्तार से बताया.

Photo: Freepik

डर्माटॉलॉजिस्ट डॉ. अभिराम आर बताते हैं कि पानी की कठोरता (हार्डनेस) आमतौर पर उसमें मौजूद मैग्नीशियम और कैल्शियम सॉल्ट्स के कारण होती है.

Photo: Freepik

ग्राउंडवॉटर दिन-ब-दिन घटता जा रहा है, बेंगलुरु..नोएडा और यहां तक ​​कि दुनिया भर में पानी की कमी के कारण मिनरल्स उसमें मिक्स हो रहे हैं, जिसके कारण पानी हार्ड होता जा रहा है.

Photo: Freepik

सभी जगह लोग ज्यादातर बोरवेल के पानी पर निर्भर हैं,   जिसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा काफी ज्यादा होती है.  

Photo: Freepik

यह पानी स्कैल्प और बालों पर कुछ ऐसे कण छोड़ जाता है, जिससे ड्राईनेस, जलन होती है और आखिर में बाल टूटने लगते हैं. 

Photo: Freepik

हालांकि, सिर्फ और सिर्फ हार्ड वॉटर ही बालों के गंभीर रूप से झड़ने का कारण नहीं हो सकता है. इसके कई अन्य कारण भी हो सकते हैं.

Photo: Freepik

लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हार्ड वॉटर बाल झड़ने की समस्या को बढ़ाता है.  

Photo: Freepik

Read Next