शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, आलिया भट्ट जैसे कुछ सेलिब्रिटीज अपनी एक्टिंग, डांसिंग और सुंदरता के अलावा एक और चीज के लिए भी काफी फेमस हैं और वो चीज है डिंपल्स.
आपने कभी-न-कभी अपने आसपास कोई ऐसा शख्स जरूर देखा होगा जिसके गालों पर डिंपल पड़ते हों.
हालांकि गालों में डिंपल कुछ ही लोगों में दिखते हैं और क्या आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है.
डिंपल्स को अक्सर सुंदरता की निशानी माना जाता है. चूंकि गालों पर पड़ने वाले डिंपल मुस्कुराहट को और भी निखार देते हैं.
भले ही डिंपल्स को सुंदरता की निशानी माना जाता है लेकिन वास्तव में ये गालों की मांसपेशियों में बदलाव की वजह से होते हैं और विज्ञान की भाषा में ये एक तरह का डिफेक्ट है.
कुछ मामलों में डिंपल जाइगोमैटिकस मेजर नामक चेहरे की मांसपेशी में परिवर्तन के कारण होते हैं जो अक्सर चेहरे के भावों (एक्सप्रेशन) में शामिल होती है. उदाहरण के लिए जब आप मुस्कुराते हैं तो यह मुंह के कोनों को ऊपर उठाने में मदद करती है.
ब्यूटी सिंबल बनने की वजह से दुनिया में कई लोग हैं जो सर्जरी के जरिए अपने गालों पर डिंपल बनवाते हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि बिना सर्जरी स्थायी गड्ढे पाना असंभव है. सर्जरी के जरिए डिंपल बनवाने की प्रक्रिया को डिंपलप्लास्टी कहते हैं.
इसमें छोटे चीरों और टांकों का उपयोग करके गालों में डिंपल बनाए जाते हैं.
आम तौर पर यह सर्जरी सुरक्षित होती है और इसमें मरीजों की संतुष्टि का रेट भी बहुत ज्यादा होता है. हालांकि किसी भी सर्जिकल प्रक्रिया की तरह इसके भी कुछ जोखिम होते हैं.