क्या आप भी गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं Aluminium फॉइल? 90% लोग नहीं जानते यह सच

Photo: Freepik

एल्यूमिनियम फॉयल का इस्तेमाल खाना पैक करने के लिए किया जाता है लेकिन इसके अलावा ये बेकिंग, ग्रिलिंग जैसे कामों में भी यूज होता है.

Photo: Freepik

लेकिन क्या आपने सोचा है कि फॉइल का एक हिस्सा चमकीला दिखता है जबकि दूसरा हिस्सा थोड़ा डल यानी मैट फिनिश में नजर आता है. ऐसा क्यों है और इसका कौन सा इस्तेमाल हिस्सा इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा रहता है.

Photo: Freepik

आपको बता दें कि एल्यूमिनियम फॉइल के साथ ऐसा जानबूझकर नहीं किया जाता बल्कि इसके ऐसा इसे बनाने की प्रक्रिया की वजह से होता है. 

Photo: Freepik

दोनों तरफ का रंग अलग क्यों है

एल्युमिनियम फॉइल की अंतिम लेयर बहुत पतली होती है. इसे फटने से बचाने के लिए दो शीटों को एक साथ रोलर्स के बीच से गुजारा जाता है.

Photo: Freepik

इस दौरान जो हिस्सा पॉलिश किए हुए स्टील रोलर्स के संपर्क में आता है वो चमकदार हो जाता है. वहीं, जो हिस्सा दूसरी एल्युमिनियम शीट के संपर्क में रहता है वो धुंधला रह जाता है.

Photo: Freepik

इसलिए अलग होते हैं रंग

इसलिए आप फॉइल पेपर के किसी भी साइड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. चाहें आप खाना पैक कर रहे हों या उसे ओवन में बेक कर रहे हों दोनों तरफ के रिजल्ट बिल्कुल एक जैसे होते हैं.

Photo: Freepik

दोनों तरफ हैं सेफ

कई लोग सोचते हैं कि चमकदार हिस्सा गर्मी को रिफ्लेक्ट करता है और खाना जल्दी पकता है. हालांकि खाना पकाते समय इन दोनों के बीच का अंतर इतना मामूली होता है कि उससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता है.

Photo: Getty

क्या चमक से गर्मी पर कोई असर पड़ता है?

अगर आप नॉन-स्टिक एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको एक बात ध्यान रखनी चाहिए.

Photo: Getty

इस स्थिति में कंपनी की सलाह होती है कि आप धुंधली (Dull) साइड पर खाना रखें क्योंकि कोटिंग इसी तरफ होती है. कई ब्रैंड्स की फॉइल में इस तरह निर्देश लिखा भी होता है.

Photo: Getty

ध्यान रखें निर्देश

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.

Photo: Freepik

Read Next