9 DEC 2025
By: Aajtak.in
मां बनना एक बहुत ही प्यार एहसास होता है. हालांकि, इसका सफर उतना आसान नहीं होता. प्रेग्नेंसी के दौरान महिला की बॉडी में बहुत से बदलाव आते हैं, जिनकी वजह से उसे बहुत सी परेशानियां उठानी पड़ती हैं.
Credit: AI
इसके बावजूद वह अपने बच्चे के लिए 9 महीने तक सभी दर्द और तकलीफ उठती है. उन तकलीफों को झेलने के बाद उसकी गोद में एक हेल्दी बच्चा खेलता है.
Credit: AI
मां के पेट में बच्चे को पूरी तरह से डेवलप होने के लिए 9 महीने लगते हैं यह बात सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे पहले और आखिर में बच्चे का कौन सा अंग बनता है?
Credit: AI
अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि मां के पेट में सबसे पहले और सबसे आखिर में बच्चे का कौन सा अंग बनता है.
Credit: AI
प्रेग्नेंसी में मां के पेट में सबसे पहले न्यूरल ट्यूब बनती है. इस ट्यूब में बच्चे की रीढ़ की हड्डी और ब्रेन का डेवलेपमेंट होता है.
Credit: Freepik
इसके बाद ही बच्चे की आंखें, मुंह, गर्दन बननी शुरू होती है. धीरे-धीरे बच्चे की बॉडी में ब्लड सेल्स बनते हैं और ब्लड सर्कुलेशन होने लगता है.
Credit: Freepik
दूसरे महीने में बच्चे के हाथ, पैर, कान बनते हैं. डॉक्टर्स की मानें तो इसके बाद फूड पाइप और हड्डियों का विकास होता है.
Credit: Freepik
तीसरे महीने के आखिर तक बच्चे का हार्ट, लिवर, यूरीन ट्रैक और नसें काम करना शुरू कर देती हैं. पांचवें महीने तक बच्चे के दांतों और हड्डियों को मजबूती मिलने लगती है.
Credit: Freepik
छठे महीने तक बच्चों की नसें दिखने लगती हैं और उसके सुनने की शक्ति भी बढ़ने लगती है. आठवां महीना आने तक बच्चा मां के पेट में हलचल शुरू कर देता है.
Credit: Freepik
नौवें महीने की बात करें तो अंतिम चरण आते-आते बच्चा पलकें झपकना शुरू कर देता है. नौवें महीने तक बच्चे के फेफड़े (लंग्स) भी पूरी तरह बन जाते हैं.
Credit: Freepik
आपको बता दें, फेफड़े और डाइजेस्टिव सिस्टम उन प्रमुख अंगों में हैं, जो गर्भ में सबसे आखिर में डेवेलप होते हैं.
Credit: Freepik