03 Mar 2025
By: Aajtak.in
सभी तरह की एक्सरसाइज में वॉकिंग सबसे आसान और प्रभावशाली एक्सरसाइज मानी जाती है.
Credit: Pixabay
वॉकिंग से वजन कम करने में मदद मिलने के साथ-साथ ही और बहुत सी बीमारियों को ठीक करने में मदद मिल सकती है.
Credit: Pixabay
आप कितनी देर और कितनी तेज चलते हैं यह बात जितनी मायने रखती है उतना ही मायने यह भी रखता है कि आप वॉक कहां कर रहे हैं.
Credit: Pixabay
क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है? अगर नहीं तो बता दें, डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट्स प्रकृति के बीच चलने की सलाह देते हैं.
Credit: Pixabay
उनके मुताबिक पार्क, जंगल, पहाड़ या बीच (समुद्र तट) पर चलना लाभदायक माना जाता है. यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करती है बल्कि मेंटल हेल्थ पर भी गहरा प्रभाव डालती है.
Credit: Pixabay
फिजियोलॉजिस्ट मिलिका मैकडॉवेल ने बताया कि प्रकृति के बीच चलना फुटपाथ या ट्रेडमिल जैसी सपाट सतह पर चलने से ज्यादा चुनौतीपूर्ण है.
Credit: Pixabay
दरअसल, यह आपकी स्टैबलाइज्ड मसल रिक्रूटमेंट, न्यूरोमस्कुलर कोऑर्डिनेशन, आपकी मांसपेशियों और कार्डियोवसकुलर संबंधी सहनशक्ति को बढ़ाता है.
Credit: Pixabay
प्रकृति के बीच चलने से आपका स्ट्रेस कम होता है. यह कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) को कम करता है और एंडोर्फिन की रिलीज को प्रोत्साहित करता है, जो मूड को बूस्ट करता है.
Credit: Pixabay
यूं तो किसी भी तरह से वॉक करना दिल के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन प्राकृतिक वातावरण में चलने से दिल और भी बेहतर होता है.
Credit: Pixabay
साफ हवा, प्रदूषण की कमी और बदलता एरिया दिल को सकारात्मक तरीके से बिजी रखता है. पैदल चलने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करती है, सर्कुलेशन को बढ़ाती है और हार्ट हेल्थ और स्ट्रोक के खतरे को कम करती है.
Credit: Pixabay
सुबह का समय (5:30 एएम - 8:00 एएम) टहलने के लिए सबसे अच्छा समय है. ताजी हवा, कम प्रदूषण और शांतिपूर्ण वातावरण सुबह की सैर को एनर्जी और मैंटल क्लैरिटी के लिए इस समय को परफेक्ट बनाते हैं.
Credit: Pixabay
अगर आप मॉर्निंग वॉक नहीं कर सकते हैं, तो शाम के समय (4:30 बजे-7:00 बजे) वॉक करने की कोशिश करें.
Credit: Pixabay