जरूरत से ज्यादा काम करते हैं इन देशों के लोग, जानें पहले नंबर पर कौन 

3 DEC 2025

By: Aajtak.in

भारत में ज्यादातर कंपनियों में एक दिन में 8 से 9 घंटे काम किया जाता है. इस तरह लोग हर हफ्ते 45 से 48 घंटे काम करते हैं.

Credit: AI

लेकिन आपने कभी सोचा है कि विदेशों में कितने घंटे काम किया जाता है या दुनिया के कौन से देश ऐसे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा समय तक काम किया जाता है?  

Credit: AI

अगर नहीं, तो आज हम आपको उन TOP 5 देशों के बारे में बताएंगे जिनमें जरूरत से ज्यादा काम किया जाता है.  चलिए जानते हैं.

Credit: AI

इस लिस्ट में पहला नाम नॉर्थ अमेरिका के देश मैक्सिको का है. यहां के लोग एक साल में 2,207 घंटे काम करते हैं.

मैक्सिको

Credit: AI

मैक्सिको में लंबे समय तक काम करने का श्रेय इसकी कड़ी मेहनत और समर्पण की संस्कृति को दिया जाता है. साथ ही बहुत से लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत सारे काम करते हैं.

Credit: AI

ग्रीस के लोग प्रति वर्ष 1,897 घंटे काम करते हैं. ग्रीस में आए आर्थिक संकट के कारण काम करने के घंटे बढ़ गए हैं. 

ग्रीस

Credit: AI

ग्रीस के बहुत से लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने और अपने परिवारों का भरण-पोषण करने के लिए संघर्ष करते हैं.

Credit: Ai

दक्षिण कोरिया के लोग प्रति वर्ष 1,872 घंटे काम करते हैं. इसका कारण दक्षिण कोरिया का कॉम्पिटिटिव और डिमांडिंग वर्क कल्चर है. 

साउथ कोरिया

Credit: AI

दक्षिण कोरिया के इस वर्क कल्चर को 'Hurry Hurry' कल्चर के रूप में जाना जाता है. यह इसके जरूरत से ज्यादा काम करने वाले देशों में शामिल होने का एक मुख्य कारण है.

Credit: AI

 कनाडा के लोग प्रति वर्ष 1,865 घंटे काम करते हैं। 

कनाडा

Credit:AI

कनाडा में काम के ज्यादा घंटे आंशिक रूप से इसकी मजबूत अर्थव्यवस्था है. इसके साथ ही आउटपुट की मांग को पूरा करने के लिए लोगों को एक्स्ट्रा घंटे काम करना पड़ता है.

Credit: Ai

रोमानिया के लोग प्रति वर्ष 1,826 घंटे काम करते हैं. यह रोमानिया की बढ़ती अर्थव्यवस्था और वर्क्स की आवश्यकता का परिणाम है.

रोमानिया

Credit: AI

कंपनियों और लोगों की मांग को पूरा करने के लिए वर्क्स को एक्स्ट्रा घंटे लगाने पड़ते हैं, जो इसकी उच्च रैंकिंग में योगदान देता है.

Credit: Ai