Photo: Getty
उत्तर भारत में नाश्ते में आलू पराठा खाना एक बेहद सामान्य परंपरा है. बाहर से क्रिस्पी अंदर से नरम और स्वादिष्ट आलू पराठा भला किसे नहीं भाता.
Photo: Getty
लेकिन अगर आप रोज अपने दिन की शुरुआत आलू पराठे से करते हैं तो आपके शरीर के साथ असल में क्या होता है.
Photo: Getty
बेंगलुरु के एस्टर CMI हॉस्पिटल में क्लिनिकल न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स की हेड ऑफ सर्विसेज एडविना राज ने बताया कि इसका जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि इसे कैसे बनाया गया है.
Photo: Getty
उन्होंने आगे कहा, आप इसे किसके साथ खाते हैं, और आपकी खाने की कुल आदतें कैसी हैं, जो बताती हैं कि यह पसंदीदा नाश्ता कम समय और लंबे समय में आपके शरीर के साथ क्या करता है.
Photo: Getty
नाश्ते में आलू पराठा खाने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट ज्यादा होता है. इससे ब्लड शुगर बढ़ सकता है और कुछ घंटों के लिए पेट भरा हुआ महसूस करता है.
Photo: Getty
इसे रोज खाने से मोटापा, टाइप 2 डायबिटीज और ज्यादा कार्ब्स और फैट की वजह से दिल की समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है.
Photo: Getty
इसे आमतौर पर तेल, मक्खन या घी से बनाया जाता है. इसलिए इससे वजन बढ़ सकता है क्योंकि इसमें कैलोरी ज्यादा होती है.
Photo: Getty
जिन लोगों की फिजिकल एक्टिविटी कम होती है, उनके लिए रोजाना पराठे खाना कई समस्याएं पैदा कर सकता है. इसमें ज्यादा कार्ब्स होने की वजह से ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है.
Photo: Getty
आप आलू पराठा को कैसे खाते हैं, यह भी मायने रखता है. इसे दही या सब्जियों के साथ खाने से डाइजेशन धीमा होता है और ब्लड शुगर स्पाइक कम होता है क्योंकि वो प्रोटीन और फाइबर देते हैं.
Photo: Getty
मक्खन या घी डालने से यह और अनहेल्दी हो जाता है इसलिए अगर आप आलू पराठे को खाते भी हैं तो इसे प्रोटीन, फाइबर या लो-फैट साइड डिशेज के साथ खाएं ताकि ये हेल्दी रहे और आपकी हेल्थ भी ठीक रहे.
Photo: Getty