31 Jan 2026
Photo:ITG
क्रिकेट के मैदान में विराट कोहली अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीत लेते हैं, लेकिन इसके साथ ही उनकी हर चीज पर फैंस की निगाहें टिकी रहती हैं.
Photo: Instagram@virat.kohli
किंग कोहली जो भी करते हैं, वो चंद मिनटों में सुर्खियां बन जाता है. इतना नहीं उनका हर स्टाइल लेटेस्ट ट्रेंड होता है, जिस उनके फैंस जमकर फॉलो करते हैं.
Photo: PTI
हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए के मैच के दौरान विराट को काले रंग की ड्रिंक पीते देखा गया. उसके वीडियो और फोटोज आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रहे हैं और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर वो क्या पी रहे थे और उससे क्या होता है.
Photo: Instagram@virat.kohli
विराट जैसे ही उस ड्रिंक को पीते हैं, उनके चेहरे के भाव एकदम बदल जाते हैं, जिसके ऊपर से वो पानी पीते हैं. उनके वीडियो के सामने आते ही लोग कयास लगाने लगे कि आखिर वो क्या पी रहे थे.
Photo: Instagram@virat.kohli
विराट की वायरल ड्रिंक को लेकर ज्यादातर लोगों का कहना है कि वो पिकल जूस पी रहे थे, लेकिन आखिर यह पिकल जूस क्या होता है और इसे पीने से क्या होता है.
Photo: Instagram@virat.kohli
पिकल जूस खिलाड़ियों के लिए अच्छा माना जाता है, क्योंकि प्रोबायोटिक्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. इसे पीने से डाइजेशन अच्छा होता है.
Photo: Instagram@virat.kohli
पिकल जूस हमारी बॉडी को फ्री रेडिकल्स से बचाता है और इसमें मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स पानी की कमी को पूरा करने में मदद करते हैं.इस जूस को खासतौर पर स्पोर्ट्स प्लेयर क्रैंप्स से बचने के लिए इसे पीते हैं.
Photo: Pixabay
नेशनल लाइब्रेरी मेडिसिन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐंठन शुरू होने पर अचार के पानी की घूंट पीने से बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के ऐंठन की गंभीरता में सुधार होता है.
Photo: Instagram@virat.kohli
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, पानी के मुकाबले यह 40 प्रतिशत अधिक तेजी से क्रैंप्स पर असर करता है. इसी वजह से सिर्फ क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि हाई इंटेनसिटी मैच के दौरान फुटबॉलर्स भी यह ड्रिंक पीते दिखाई देते हैं.
Photo: Instagram@virat.kohli