सुबह या शाम, क्या है योगा करने का बेस्ट टाइम? ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए जानिए 

19 June 2025

By: Aajtak.in

डॉक्टर्स से लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स तक हेल्दी रहने के लिए लोगों को लाइफस्टाइल में एक्सरसाइज और योग करने की सलाह देते हैं. 

Credit: Freepik

जहां जिम में एक्सरसाइज करने का चलन पिछले कुछ सालों में उभरकर आया है, वहीं योग सदियों से लोगों की जिंदगी का हिस्सा रहा है. 

Credit: Freepik

योग आपके शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है. 

Credit: Freepik

हालांकि, योग से सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त करने के लिए इसे सही समय पर करना अच्छा होता है. 

Credit: Freepik

अब सवाल ये उठता है कि योग करने का सही समय क्या है, सुबह या शाम? चलिए जानते हैं.

Credit: Freepik

ज्यादातर योग कराने वाले स्कूल्स का कहना है कि इसे करने का सबसे अच्छा समय सूर्योदय के समय है. लेकिन यह उन लोगों के लिए सही नहीं हो सकता है जो देर से सोते हैं.

Credit: Freepik

योग करने का कोई सही या गलत समय नहीं होता है. हर किसी की लाइफस्टाइल अलग-अलग होती है.  

योग करने का बेस्ट टाइम?

Credit: Freepik

ऐसे में आपको जब भी समय मिले, सुबह या शाम आप इसे कर सकते हैं. दोनों के अपने-अपने फायदे होते हैं.

Credit: Freepik

योग करने से आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं. आपका शरीर रिलैक्स्ड रहता है, आप एनर्जेटिक महसूस करते हैं, डाइजेस्टिव सिस्टम बूस्ट होता है और नींद भी अच्छी आती है.

Credit: Freepik