तेजी से घटाना है वजन? फॉलो करें डॉक्टर मुफ्फजल की बताई ये आसान टिप्स

15 Sep 2025

Photo: AI-generated

मोटापा धीरे-धीरे बड़ी समस्या बनता जा रहा है और ज्यादातर लोग ओवरवेट से परेशान हैं. वजन तेजी से बढ़ जाता है, लेकिन इसे घटाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.

Photo: AI-generated

बैरिएट्रिक सर्जन डॉ. मुफ्फजल लाडकावाला ने मोटापे के पीछे के असली कारण को समझाते हुए बताया कि छोटी आदतें और सही लाइफस्टाइल के बीच वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है.

Photo:Instagram/@drmuffi

मोटापा सिर्फ कम खाने और ज्यादा चलने की समस्या नहीं, बल्कि ये एक गंभीर बीमारी है. लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, नींद की कमी, छिपी चीनी, हार्मोनल इम्बैलेंस और जेनेटिक्स की वजह से भी धीरे-धीरे वजन बढ़ता है.

Photo: AI-generated

बिजी शेड्यूल वाले लोगों के लिए डेली वर्कआउट मुश्किल हो सकता है.इसलिए आप अपनी रोजाना की लाइफ में छोटी-छोटी फिजिकल एक्टिविटी जोड़ना जरूरी है.

Photo: AI-generated

डाइट में प्रोटीन पर ध्यान दें.सुबह अंडे की सफेदी, बाजरे की रोटियों से शुरू करें और दिन में प्रोटीन शेक या बार लें.

Photo: AI-generated

अपनी स्नैकिंग को स्मार्ट बनाएं और भुने चने और मूंगफली जैसी हेल्दी और प्रोटीन-रिच चीजें हमेशा अपने पास रखें. ताकि आप जंक फूड खाने से बचें.

Photo: AI-generated

जो फल और सब्जियां आपके इलाके में और खास मौसम में मिलती हैं, वो सबसे हेल्दी होती हैं. इन्हें अपने खाने में शामिल करना सेहत के लिए अच्छा है.

Photo: AI-generated

खाने से पहले हमेशा एक गिलास पानी पीना चाहिए.इससे भूख कंट्रोल रहती है और हाइड्रेशन भी अच्छा रहता है.

Photo: AI-generated

अगर आपको मोटापा कम करना है और वजन कंट्रोल रखना है तो अपना मन बिजी रखें. पढ़ाई, म्यूजिक या किसी हॉबी में समय बिताने से फालतू खाने की इच्छा कम होती है.

Photo: AI-generated

वजन कंट्रोल करने का सीक्रेट ही बैलेंस और लगातार आदतें बनाना है.छोटे-छोटे नियमित कदम धीरे-धीरे शरीर और सेहत दोनों सुधारते हैं.

Photo: AI-generated