31 Kg वजन कम करने के लिए महिला ने अपनाई ये 6 आदतें, कोई भी कर सकता है फॉलो

10 June 2025

By: Aajtak.in

तरन कौर नाम की एक महिला ने जो फिटनेस कोच हैं, उन्होंने अपना 31 किलो वजन कम किया है.

Credit: Freepik

तरन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बारे में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होने बताया है कि शुरुआत में उन्हें खुद पर डाउट था लेकिन कुछ आदतों की मदद से उन्होंने आसानी से इस जर्नी को पूरा किया है.

Credit: Freepik

तो चलिए जानते हैं तरन कौर की उन हेल्दी आदतों के बारे में जिसकी मदद से उन्होंने अपना 31 किलों वजन कम किया है.

Credit: Freepik

खाना हमेशा छोटे बर्तन में ही खाएं. इससे होगा ये कि आप उतना ही खाना खाएंगे जितनी आपको भूख है. इससे आप ओवर ईटिंग से बचते हैं जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.

डिनर छोटी प्लेट में करें

Credit: Freepik

वजन कम करने के लिए देर रात खाना बंद करें. इसके लिए आप खुद पर रिस्ट्रिक्शंस लगा सकते हैं कि शाम के 7 बजे के बाद नहीं खाना है.

शाम को 7 बजे के बाद न खाएं

Credit: Freepik

रात में खाना खाने के तुरंत बाद दांतों पर  ब्रश करें. ऐसे में आप ओवरईटिंग से बच जाएंगे क्योंकि कोई भी इंसान रात में ब्रश करने के बाद फिर से खाना पसंद नहीं करता जिससे वजन कंट्रोल रहता है.

खाने के बाद ब्रश करें

Credit: Freepik

कभी-कभी प्यास लगने के कारण भी भूख का एहसास होता है. खाने से पहले पानी पीने से आप ज्यादा खाने से बचते हैं, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.

खाने से पहले पानी पिएं

Credit: Freepik

वजन कम करन के लिए खुद पर ज्यादा रिस्ट्रिक्शंस न लगाएं. जब भी कुछ खाने का मन करें तो खुद से कहें कि कोई बात नहीं बाद में खा लेंगे.

ज्यादा रिस्ट्रिक्शन न लगाएं

Credit: Freepik

जब भी क्रेविंग हो तो खुद से ये सवाल करें कि आप वो खाना क्यों खाना चाहते हैं. क्या भूख लगी है या फिर किसी और वजह से? कभी-कभी ज्यादा स्ट्रेस लेने के कारण भी ज्यादा खाने का मन करता है.

खुद से सवाल करें

Credit: Freepik