चीला खाकर 2 दिन में लड़की ने घटाया 5 Kg वजन! डॉक्टर से जानें ये तरीका कितना सुरक्षित?

30 Sep 2025

Photo:Instagram/@growithneha

हर कोई तेजी से वजन कम करना चाहता है और सोशल मीडिया पर हर कोई फास्ट वेट लॉस टिप्स शेयर करता रहता है. मगर इनमें से क्या ज्यादा असरदार हैं ये कहना बहुत मुश्किल है.

Photo: AI-generated

नेहा परिहार नाम की लड़की ने बताया है कि उसने महज 2 दिन में 5 किलो वजन घटाया है.चौंकाने वाली बात ये है कि उसने ये सिर्फ एक इंडियन डिश को खाकर किया है.

Photo:Instagram/@growithneha

नेहा ने इंस्टाग्राम वीडियो में अपना वेट लॉस सीक्रेट शेयर किया है, इंस्टाग्राम पेज Growithneha पर उन्होंने बताया कि कैसे अपने नाश्ते के बदलाव से वो वेट लॉस कर पाईं.

Photo:Instagram/@growithneha

केवल 2 दिनों में 5 किलो वजन घटाने वाली नेहा ने बताया कि सिर्फ एंटी-इंफ्लेमेटरी चीला खाने से उनका पेट कम हुआ और वजन तेजी से घटा.

Photo:Instagram/@growithneha

आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस चीले में ऐसा क्या खास था?  ये चीला है हाई-फाइबर, एंटी-ब्लोट और गट-फ्रेंडली था, जिसमें गाजर और पालक जैसी सब्जियां होती हैं.

Photo: AI-generated

देसी हर्ब्स हमारे डाइजेशन के लि बढ़िया होते हैं और उन्होंने इस चीले में अजवाइन और कसूरी मेथी का इस्तेमाल किया था, जो पेट की गैस, ब्लोटिंग में मदद करते हैं, जिससे वजन घटाना आसान होता है.

Photo: AI-generated

इस चीले में उन्होंने किसी महंगे इंग्रेडिएंट्स को नहीं डाला. इसमें प्रोटीन पाउडर या कोई फैंसी चीज नहीं है, सिर्फ आसान, हेल्दी देसी चीजों के साथ नेहा चीला बनाती थीं.

Photo:Instagram/@growithneha

इसमें भरपूर फाइबर था और आप लंबे समय तक भूख महसूस नहीं करते और क्रेविंग्स कंट्रोल रहती हैं. पेट भरा रखता है और भूख कम करता है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है.

Photo: AI-generated

 न्यूट्रिशन एक्सपर्ट डॉ. किरण सोनी के मुताबिक, तेजी से वजन घटाना हमेशा सुरक्षित या स्थायी नहीं होता. ये चीला हेल्दी ऑप्शन जरूर है, लेकिन लंबे समय तक वजन बनाए रखने के लिए बैलेंस डाइट और नियमित एक्सरसाइज जरूरी है.

Photo: AI-generated