गोल-मटोल पेट 30 दिन में पिचकने लगेगा, गेहूं की जगह खाएं इस आटे की रोटी

Photo: Freepik

मोटा पेट भला किस अच्छा लगात है कि लेकिन आजकल जो हमारा खानपान और रहन-सहन है, उसमें हर किसी को पेट पर चर्बी की दिक्कत है. 

Photo: Freepik

मोटा पेट ना केवल आपकी पर्सनैलिटी को खराब करता है बल्कि कई बीमारियों को दावत भी देता है. 

Photo: Freepik

यहां हम आपको एक आसान वेट लॉस ट्रिक बता रहे हैं जो आपको बिना ज्यादा मेहनत के वजन घटाने में मदद कर सकती है.

Photo: Freepik

अगर आपका पेट फूलकर कुप्पा हो चुका है और आप इसे कम करने का सोच रहे हैं तो इसकी शुरुआत आपको अपने रोज के खाने के सबसे अहम हिस्से यानी रोटी से करनी चाहिए.

Photo: Freepik

ज्यादा भारतीय घरों में गेहूं की रोटी ही खाई जाती है लेकिन अगर आप इसकी जगह रागी की रोटी खाते हैं तो आपको ज्यादा फायदे हो सकते हैं.

Photo: Freepik

रागी ग्लूटेन-फ्री, कैल्शियम, आयरन और फाइबर में भरपूर होता है जो पचने में आसान, ब्लड शुगर के लिए फायदेमंद और वजन मैनेज करने में मददगार होता है.

Photo: Freepik

रागी में आम तौर पर आम गेहूं के प्रोडक्ट्स (लगभग 69-75) की तुलना में कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) (लगभग 50-60) होता है, जो इसे स्टेबल ब्लड शुगर के लिए बेहतर बनाता है.

Photo: Freepik

अगर आप खाने में रागी की रोटी, सब्जी, दाल, सलाद जैसी हल्की और  संतुलित डाइट लेते हैं तो आपका वजन और आपका बेली फैट कुछ ही दिन में कम होने लगेगा. 

Photo: Freepik

हालांकि आपको इस दौरान ज्यादा तेल, मैदा, मीठा, मसाला और फैटी फूड नहीं खाना है.

Photo: Freepik

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.

Photo: Freepik