5 AUG 2025
Photo:INSTAGRAM/@chrissymetz
आज मोटापे से हर दूसरा इंसान परेशान है और हर कोई वेट लॉस करना चाहता है. मगर खराब लाइफस्टाइल और इमोशनल इटिंग की वजह से वजन कम नहीं हो पा रहा है.
Photo: AI-generated
वजन घटाने के लिए जिम में पसीना बहाना पड़ता है और अपनी भूख को भी कंट्रोल करना पड़ता है. मगर 'दिस इज अस' स्टार क्रिसी मेट्ज ने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बात की है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 रुल फॉलो कर वेट लॉस किया.
Photo: AI-generated
अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर क्रिसी मेट्ज ने बताया है कि उन्हें सिर्फ 2 नियम को फॉलो करके 100 पाउंड यानी 45.36 kg घटाने में मदद मिली है. चलिए जानते हैं कि मेट्ज के ये 2 नियम कौन-से थे जो वेट लॉस जर्नी में उनके काम आए.
Photo:INSTAGRAM/@chrissymetz
एक्ट्रेस ने बताया है कि वो बचपन से ही मोटी थी, लेकिन साल 2010 में उनको पैनिक अटैक आया था. उसके बाद ही उन्होंने वजन घटाने के बारे में सोचा, इसके साथ ही उनको वजन घटाने का मंत्र भी समझ आया.
Photo:INSTAGRAM/@chrissymetz
क्रिसी ने वेट लॉस जर्नी के दौरान 2 रूल फॉलो किए थे, जिनके जरिए उनको वजन कम करने में बहुत हेल्प मिली थी. इसके अलावा ना उन्होंने ज्यादा एक्सरसाइज की और ना ही कोई डाइट ली.
Photo:INSTAGRAM/@chrissymetz
मेट्ज ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने इस दौरान समझा कि खुद को ज्यादा देर तक भूखा नहीं रखना है. बल्कि इस बात पर फोकस करना है कि वो क्या खाती है और कितनी मात्रा में खाती हैं.
Photo:INSTAGRAM/@chrissymetz
मेट्ज ने हर दिन करीब 2000 कैलोरी की डाइट ली. उन्होंने अपने खाने में हरी सब्जियां और हेल्दी चीजें शामिल कीं, जैसे फल, सलाद और लो-फैट फूड.
Photo: AI-generated
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस दौरान कोई हार्ड फिजिकल एक्टीविटी नहीं की थी, बस उन्होंने अपने डेली रूटीन में वॉक करना शामिल कर लिया था.
Photo: AI-generated
हेल्दी डाइट के साथ मेट्ज रोजाना 20 मिनट की वॉक करती थीं. सही डाइट और वॉक सिर्फ इन 2 अच्छी आदतों को अपनी लाइफ में उतारकर उन्होंने काफी हद तक वजन कम किया.
Photo: AI-generated