10 Sep 2025
Credit: Ai Generated
वजन घटाने वाली दवाएं देश-दुनिया में काफी चर्चा में बनी हुई हैं. इनमें से कुछ कंपनीज ने भारत में भी आधिकारिक रूप से वेट लॉस दवा लॉन्च कर दी है.
Credit: Ai Generated
वैज्ञानिकों का मानना है कि उन्होंने एक नई वजन घटाने वाली दवा विकसित की है जो ओजेम्पिक (वेट लॉस दवा) की तुलना में दोगुनी से भी अधिक प्रभावी है तथा इसके दुष्प्रभाव भी कम हैं.
Credit: Ai Generated
ओजेम्पिक, वेगोवी और मौनजारो जैसी जीएलपी-1 इंजेक्शन वाली दवाएं नेचुरल ग्लूकागन जैसे पेप्टाइड-1 (GLP-1) की नकल करती हैं. यह एक हार्मोन है जो भूख और मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करता है.
Credit: Ai Generated
दवा के आधार पर ये दवाएं एक, दो या तीन हार्मोनों को टारगेट करती हैं. वे इंसुलिन प्रोडक्शन को बढ़ाकर, पेट खाली करने की प्रोसेस को धीमा करके पेट भरा होने तक काम करते हैं तथा दिमाग को पेट भरा होने का अहसास कराते हैं.
Credit: Ai Generated
इससे भोजन का सेवन कम हो जाता है और ब्लड शुगर कंट्रोल रहती है और वजन कम करने में मदद मिलती है. हालांकि, इन दवाओं के कई दुष्प्रभाव भी होते हैं.
Credit: Ai Generated
लेकिन अब मैसाचुसेट्स के टफ्ट्स यूनिवर्सिटी की एक टीम ने एक चौथे हार्मोन की पहचान की है जिसके बारे में उनका कहना है कि यह संभावित रूप से भूख को दबाने वाले प्रभावों को बढ़ा सकता है, वह भी बिना किसी दुष्प्रभाव के.
Credit: Ai Generated
'फोर-इन-वन' हार्मोन दवा को वजन घटाने के स्थायी परिणाम देने के लिए डिजाइन किया गया है जो कि वजन घटाने के तरीके यानी बेरियाट्रिक सर्जरी की नकल करता है.
Credit: Ai Generated
वैज्ञानिकों का कहना है कि अन्य जीएलपी-1 दवाओं के विपरीत, यह नई दवा शरीर में चार 'डिमर स्विच' को टारगेट करती है जो भूख, खाने की तृप्ति, ब्लड शुगर और एनर्जी उपयोग को नियंत्रित करते हैं.
Credit: Ai Generated
यह दवा अभी उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह अभी भी प्रोसेसिंग में है और अभी तक इसकी इंसानों पर टेस्टिंग नहीं हुई है.
Credit: Ai Generated