131 किलो की नर्स ने घटाया 62 Kg वजन, डाइट में किए थे बस ये 2 बदलाव

11 Jun 2025

Credit: slimmingworld.co.uk

33 साल की किम क्विगली ने अपने कुल वजन का लगभग आधा हिस्सा कम कर लिया है और अब वह फिट हो गई हैं.

Credit: slimmingworld.co.uk

किम अस्पताल में नर्स हैं और उन्हें 12½ घंटे की शिफ्ट में काम करना काफी चैलेंजिंग हो गया था.

Credit: slimmingworld.co.uk

शिफ्ट के अंत तक वे काफी थक जाती थीं और उनकी पीठ में भी भयंकर दर्द होता था.

Credit: slimmingworld.co.uk

उनके दोनों बच्चे भी उनके बढ़े हुए वजन के कारण काफी परेशान रहते थे. हालांकि एक बार बच्चों के सामने बढ़े हुए वजन के कारण उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई और उन्होंने वजन कम करना शुरू कर दिया.

Credit: slimmingworld.co.uk

किम ने वजन कम करने के लिए लीन मीट और बिना तेल का खाना शुरू किया.

Credit: Freepic

किम सुबह नाश्ते में फल और फैट फ्री दही लेती हैं. लंच में उबली हुई मछली, चावल और सब्जियां लेती हैं.

Credit: Freepic

रात के खाने में चिकन सीख, जैकेट आलू और सलाद लेती हैं.

Credit: Freepic

भूख लगने पर स्नैक्स में दो हाई-फाई बार, छोटी चॉकलेट बार, फल, कम कैलोरी वाली कोला, बिना चीनी वाला जूस, स्वीटनर वाली चाय, एक गिलास सफेद वाइन लेती हैं.

Credit: Freepic

किम ने फिजिकल एक्टिविटी के नाम पर पैदल चलना शुरू किया था और धीरे-धीरे उनका वेट लॉस होता  गया.

Credit: Freepic

Read Next