डिलीवरी के 1 महीने बाद फैट टू फिट हुई एक्ट्रेस, हर 2-3 घंटे में खाकर कैसे घटाया वजन?

28 Aug 2024

Photo: Instagram/@mohenakumari

प्रेग्नेंसी के बाद अक्सर वजन बढ़ जाता है और उसे कम करने में महिलाओं को बहुत दिक्कत होती है. 

Photo: Instagram/@mohenakumari

मगर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस मोहिना कुमारी 1 महीन में फैट से फिट होकर सबको हैरान कर चुकी हैं.

Photo: Instagram/@mohenakumari

रीवा की राजकुमारी मोहिना अब शोबिज से दूर हैं, लेकिन इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. मोहिना ने एक इंटरव्यू में अपना फैट लॉस सीक्रेट खुद बताया था. 

Photo: Instagram/@mohenakumari

मोहिना कुमारी ने प्रेग्नेंसी के बाद वेट लॉस करने के लिए कोई इंटरमिटेंट फास्टिंग नहीं की थी, इसकी बजाय उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव किए थे.

Photo: Instagram/@mohenakumari

मोहिना ने क्रैश डाइट से बचकर एक संतुलित और हेल्दी डाइट अपनाई. इसकी मदद से उनके लिए वजन घटाना आसान हो गया था.

Photo: Instagram/@mohenakumari

मोहिना ने बताया था कि वो सुबह गर्म पानी पीती थीं और दिनभर में हर 2-3 घंटे में हेल्दी मील्स लेती, उससे उनका मेटाबॉलिज्म तेज रहा

Photo: Instagram/@mohenakumari

खाने में वो अपना फोकस प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी कार्ब्स पर रखती थीं, जिससे उनको एनर्जी मिले और फैट भी लॉस हो.

Photo: Instagram/@mohenakumari

वेट लॉस जर्नी के समय उन्होंने जंक फूड से परहेज किया और उसकी जगह चुने भुने चने, मखाने और मेवे खाएं. सूप, सलाद और ग्रिल्ड सब्जियां उनका डिनर था.

Photo: Instagram/@mohenakumari

हेल्दी डाइट के साथ वो योग, कार्डियो और डांसिंग करती थीं, जिससे उनको पॉजिटिविटी और ताकत मिली. इन आसान आदतों की वजह से वो आसानी से वेट लॉस कर पाईं.

Photo: Instagram/@mohenakumari