मोटापा तेजी से जाएगा पिघल! बस छोड़ दें ये 7 आदतें, फिटनेस कोच ने बताई शॉकिंग वजह

2 Sep 2025

Photo: AI-generated

फैट लॉस के दौरान अक्सर ही लोग आम गलतियां कर देते हैं, जिनकी वजह से डाइट और एक्सरसाइज के बावजूद मोटापा कम नहीं होता है.

Photo: AI-generated

फिटनेस कोच आरजा बेदी ने मोटापा कम करने में आम गलतियों के बारे में बताया है, जिन्हें अक्सर लोग फैट लॉस के दौरान करते हैं. ये चीजें फैट लॉस प्रोसेस को रोक देते हैं.

Photo: Instagram/@fitwithaabi

आरजा बेदी ने कहा कि हेल्दी डाइट और वेट लॉस की प्लानिंग अलग-अलग होती है. भले ही लोग कोक की जगह फ्रूट जूस और चिप्स की जगह ग्रैनोला बार खाना शुरू कर देते हैं लेकिन उनके बॉडी पर कुछ असर नहीं होता है.

Photo: Instagram/@fitwithaabi

उन्होंने कहा कि वो सुबह फ्रूट जूस पीती थीं, उनको लगता था कि वो फ्रेश और साफ है लेकिन इससे शुगर लेवल हाई हो जाता है.

सुबह में फ्रूट जूस पीना

Photo: AI-generated

मोटापा कम करने के दौरान ग्रैनोला जैसे स्नैक्स ज्यादा खाना शुरू कर देते है, मगर ये फैट कम करने में हेल्प नहीं करता है.

 हेल्दी स्नैक्स खाना

Photo: AI-generated

फैट लॉस के टाइम हम लोग ग्लूटेन-फ्री जंक फूड्स जैसे आलू के चिप्स और टैकोस खाने लगते हैं. मगर यही हमारी गलती होती है.

ग्लूटेन-फ्री जंक फूड

Photo: AI-generated

फैट लॉस के टाइम हम खाना छोड़ देते है कि हम कैलोरी कम कर रहे हैं. मगर उसके बाद ज्यादा खाना लेना भी नुकसान देता है.

खाना छोड़ना

Photo: AI-generated

प्रोटीन पाउडर में चॉकलेट, बिस्किट, शुगर या फलों का ज्यादा इस्तेमाल कर देना. आप सोचते हैं कि प्रोटीन ले रहे हैं, लेकिन असल में बहुत ज्यादा कैलोरी ले रहे हैं.

प्रोटीन शेक में शुगर

Photo: AI-generated

हफ्ते में 6 दिन हेल्दी खाना और एक दिन चीट डे के नाम पर सबकुछ खा लेना. ये भी मोटापे को कम होने से रोकता है.

चीट डे

Photo: AI-generated

हैवी वर्कआउट के साथ खाने को इग्नोर नहीं करना चाहिए. क्योंकि सही मात्रा में खाना और वर्कआउट ही मोटापा कम करने का सही तरीका है.

वर्कआउट विद अनहेल्दी डाइट

Photo: AI-generated