क्या होगा यदि 1 महीने तक रात का खाना नहीं  खाएंगे? शरीर पर होगा ऐसा असर 

11 Jun 2025

Credit: FreePic

हर कोई अपनी सुविधा के मुताबिक दिन की आखिरी मील लेता है. कुछ लोग रात में मील लेते हैं तो कुछ देर शाम को लेते हैं.

Credit: FreePic

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लोग रात में खाना नहीं खाते. कुछ लोग वजन कम करने के लिए तो कुछ डाइजेशन सही रखने के लिए ऐसा करते हैं.

Credit: FreePic

लेकिन क्या आप जानते हैं यदि आप 1 महीने तक रात का खाना नहीं खाएंगे तो शरीर पर क्या असर होगा?

Credit: FreePic

एक्सपर्ट्स का कहना है, जब आप रात का खाना खाना बंद कर देते हैं तो शरीर में तुरंत बदलाव आते हैं. 

Credit: FreePic

'रात का खाना छोड़ने से आप रोजाना से कम खाते हैं जिससे कैलोरी की कमी होती है और मेंटेनेंस कैलोरीज से कम कैलोरीज खाने से आपका वजन भी कम हो सकता है. 

Credit: FreePic

रात का खाना छोड़ने से ग्लाइकोजन (ग्लूकोज स्टोरेज) भी कम हो जाता है क्योंकि भोजन न मिलने पर शरीर एनर्जी के लिए ग्लाइकोजन पर ही निर्भर हो जाएगा और ब्लड शुगर कम होने लगेगी.

Credit: FreePic

रात का खाना छोड़ने से कम समय में वजन कम होने जैसी समस्याएं तो मिल सकती हैं लेकिन आगे चलकर दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं.

Credit: FreePic

रात का खाना लंबे समय तक छोड़ने से मेटाबॉलिज्म धीमा हो सकता है जो लंबे समय में प्रॉब्लम पैदा कर सकता है.

Credit: FreePic

रात का खाना छोड़ने से शरीर में प्रोटीन की कुछ कमी आ सकती है जिससे आगे चलकर मसल्स लॉस की समस्या हो सकती है.

Credit: FreePic

रात का खाना न खाने से मेटाबॉलिक रेट, एनर्जी लेवल और दिन के बाकी समय की प्रोडक्टिविटी में कमी आ सकती है.

Credit: FreePic

यदि आप रात का खाना छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले डॉक्टर से परामर्श करने की सलाह दी जाती है.

Credit: FreePic